बुमराह के बेटे का उड़ाया मजाक, तो मां संजना ने सोशल मीडिया पर लगाई ट्रोलर्स की क्लास

28 Apr, 2025
बुमराह के बेटे का उड़ाया मजाक, तो मां संजना ने सोशल मीडिया पर लगाई ट्रोलर्स की क्लास

Sanjana Ganesan Angad Bumrah : मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना इन दिनों खूब सुर्खियों में है। इस बार इस क्यूट कपल के चर्चा में होने की वजह बेहद अगल है। दरअसल, वानखेड़े के मैदान में पिछले कुछ मुकाबलों में बुमराह को चीयर करने के लिए उनकी पत्नी संजना गणेशन बेटे अंगद के साथ स्टैंड्स में दिखाई दे रही है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी संजना अपने बेटे अंगद के साथ बुमराह को चीयर करने के लिए मौजूद थी। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो संजना को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखते हुए जमकर भड़ास निकाली है। 

हमारा बेटा आपके एंटरटेनमेंट का विषय नहीं - संजना 

दरअसल, लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में संजना अपने बेटे अंगद के साथ बुमराह को चीयर करने आईं थी। इस मैच के दौरान उनके बेटे अंगद की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उन पर जमकर मीम्स बनाई जा रही है। इसी बात से बुमराह और संजना गुस्सा हो गए। संजना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, "हमारा बेटा आपके एंटरटेनमेंट का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं पूरी कोशिश करते हैं कि अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखा जाए क्योंकि इंटरनेट नफरत वाली जगह है। मैं पूरी तरह से समझती हूं कि एक बच्चे को कैमरों से भरे स्टेडियम में लाने से क्या हो सकता है, लेकिन कृप्या इस बात को समझिए के मैं और अंगद जसप्रीत को सपोर्ट करने के लिए वहां गए थे।" उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "एक बच्चे के लिए ट्रॉमा, डिप्रेशन जैसे शब्दों का उपयोग करना बताता है कि हम एक समुदाय के तौर पर क्या बन चुके हैं और ईमानदारी से कहूं तो ये काफी दुखद है। आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, हमारे जीवन के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। मैं आपसे विनती करती हूं कि ये जानने के बाद ही अपने विचार ऑनलाइन रखें।"

संजना और अंगद अक्सर जसप्रीत को सपोर्ट करने स्टेडियम जाते हैं, जैसा कि रविवार को मुंबई के मैच में भी हुआ। टीम की जीत के बाद सबने मिलकर खुशी मनाई। इस दौरान संजना, जसप्रीत और अंगद की एक तस्वीर वायरल हो गई, जिसके बाद कुछ लोगों ने अंगद का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK