युजवेंद्र सिंह चहल (Yuzvendra Singh Chahal) एक भारतीय क्रिकेटर (Indian cricketer) और पूर्व शतरंज खिलाड़ी (Former chess player) हैं, जो वन डे इंटरनेशनल (ODI) और ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) दोनों में भारत का represented करते हैं, और युवा स्तर पर शतरंज में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को represent किया है। वह इंडियन डोमेस्टिक क्रिकेट (Indian Domestic Cricket) में हरियाणा और इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलते हैं। चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जिंद में हुआ था। चहल भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। चहल को चतुराई से गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है। वह दाएं हाथ से लेग स्पिन करते हैं और तेज गति से रन बटोरने की कोशिश में लगे बल्लेबाजों को अक्सर अपने जाल में फंसा लेते हैं। चहल T20I इतिहास के दूसरे खिलाड़ी थे जिन्होंने 6 विकेट लिए। बता दें कि चहल ने भारतीय टीम के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था। चहल के नाम 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 52 विकेट दर्ज हैं। युजवेन्द्र चहल ने भारतीय टीम के लिए 31 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके नाम 72 विकेट हैं। चहल का गेंदबाजी औसत 24.61 और इकॉनमी 4.89 है। 42 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने लॉकडाउन के दौरान के जीवन में क्या-क्या किया। क्रिकेट की दुनिया में उनकी journey , शतरंज के लिए उनके जुनून, future of Indian sports और कुछ मजेदार क्षणों के बारे में भी जानेंगे। साक्षी मंडवाल के साथ बातचीत में युजवेंद्र क्या-क्या शेयर किया। इसके लिए देखें ये वीडियो।