South Africa vs New Zealand Playing 11 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम के बीच आज यानी 5 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। विजेता टीम 9 मार्च को दुबई में होने वाले फाइनल में भारतीय टीम का सामना करेगी। टूर्नामेंट में अजेय टीम दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी (B) में टॉप पर मौजूद है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को भारत से हार मिली थी। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। दक्षिण अफ्रीका की टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में डेवोन कॉनवे की वापसी हो सकती है, जिससे डेरिल मिचेल को बाहर बैठना पड़ सकता है।
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम के बीच अब तक वनडे में कुल 73 बार आमना-सामना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका ने 42 मैचों में जीत दर्ज ही है जबकि कीवी टीम ने 26 बार मैच अपने नाम किया है। 5 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका।
तारीख और दिन : 5 मार्च 2025, बुधवार
समय : दोपहर 2 बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार)
वेन्यू : गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
कहां देखें : स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग : जियो हॉटस्टार
साउथ अफ्रीका : रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को येनसन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
न्यूजीलैंड : विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ/काइल जैमीसन, मैट हेनरी, विल ओ'रूर्के।