India VS South Africa 3rd T20I : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले में भारत को तीन विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। दोनों टीमों के बीच अब तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। तीसरे टी20 में टीम इंडिया की नजरें जीत हासिल कर शानदार वापसी पर टिकी होंगी। वहीं, साउथ अफ्रीका की नजरें सीरीज में बढ़त बनाने पर टिकी होगी। दूसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा, ऐसे में टीम इंडिया तीसरे मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।
पहले टी20 मुकाबले में शानदार शतक जड़ने के बाद दूसरे ही मैच में संजू सैमसन बिना खाता खोले आउट हो गए। अभिषेक शर्मा भी दोनों मुकाबलों में रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए हैं। हालांकि, टीम इंडिया के पास इस समय बैकअप ओपनर नहीं है। कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। सूर्या भी अभी तक कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पहले की तरह मध्यक्रम में तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है। रमनदीप को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हाल ही में उन्होंने इमर्जिंग एशिया में शानदार प्रदर्शन किया था। वह अक्षर पटेल की जगह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
सेंचुरियन का सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम क्रिकेट के उन मैदानों में से एक है जो गेंदबाजों को खासा पसंद आता है। इस पिच की खासियत है कि यहां गेंद काफी उछाल लेती है, जिससे बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। खासकर तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच किसी स्वर्ग से कम नहीं होती। वे यहां पर अपनी तेज गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, विजय कुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह।