देश आजाद होने से लेकर अब तक 13 ऐसे लोग भी Congress President पद पर रह चुके हैं जो Gandhi या Nehru Family से नहीं आते थे. बावजूद इसके पार्टी की कमान 75 सालों में से 41 साल तक Gandhi या Nehru Surname वाले शख्स के पास ही रही. लेकिन अब कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने की आस जगी है ये कौन होगा, गांधी परिवार से होगा या नहीं होगा ये जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें.