Tushar Deshpande Engagement : आईपीएल 2023 में चेन्नई टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) फिर एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। तुषार ने 12 जून को एक पारंपरिक समारोह में अपनी बचपन की दोस्त नाभा गदमवार से सगाई कर ली है। तुषार ने इस खास दिन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
View this post on Instagram
हालांकि, तुषार से पहले उनके दोस्त शिवम दूबे ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस सगाई की जानकारी दे दी थी। दोनों ही सीएसके के लिए खेलते हैं। शिवम दूबे अपनी पत्नी अंजुम खान के साथ पहुंचे थे। इसके बाद देशपांडे ने एक प्यारे से कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की फोटोज शेयर की थी। तुषार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "वो मेरे स्कूल क्रश से मेरे मंगेतर के रूप में प्रमोट हो गई है।' फोटोज में देखा जा सकता है कि तुषार की सगाई में टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली लाल गेंद भी रखी गई थी। इसी के ऊपर दोनों अंगूठियां रखकर तुषार और नाभा ने फोटो खिंचाई।
आपको बता दें कि तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2023 में चेन्नई टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 मैच में 21 अपने नाम किए थे। चेन्नई टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वहीं, टूर्नामेंट में विकेट लेने के मामले में वह छठे नंबर पर रहे। इस साल उन्होंने टूर्नामेंट में 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा।
Tushar Deshpande Biography: The ‘First Impact’ Player in IPL History to Make His Debut in ...
IND vs ZIM 2024 : युवा सितारे दिखाएंगे जलवा! जिम्बाब्वे दौरे पर इन ...
Srikanth Movie: Srikanth Bolla & Tushar Hiranandani के साथ खास बातचीत | Exclusive ...
Khatron Ke Khiladi 12; Pratik Sehajpal, Shivangi Joshi, Rubina Dialik to re enter as wild ...