Srikanth Movie: 10 मई को आपके नजदीकी सिनेमा घरों में श्रीकांत फिल्म रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं राजकुमार राव जो कि भारत के एक मशहूर entrepreneur श्रीकांत भोल्ला की भूमिका निभा रहे हैं। दैनिक जागरण ने इसी के बारे में और जानकारी के लिए Srikanth Bolla और Tushar Hiranandani के साथ बातचीत की है। इस इंटरव्यू में डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी ने फिल्म से जुड़े कई अनुभव साझा किए हैं। देखिए ये खास बातचीत