Danish Ali Suspend: मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने अपने एमपी दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। बीएसपी की तरफ से पहले भी कई बार दानिश अली को इस बात के लिए चेतावनी दी जा चुकी थे, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस के साथ बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए बीएसपी की तरफ से यह कार्यवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार माना जा जा रहा है कि पिछले कुछ समय से दानिश अली जिस तरीके से पारलियामेंट में कांग्रेस के साथ खड़े नजर आए। उसे इस सस्पेंशन के पीछे सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है। बीते दिनों आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में चौतरफा घिरने के बाद राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की थी।
Lok Sabha Election 2024: BSP से निकाले गए Danish Ali थामेंगे Congress, इस ...
Koffee With Karan 8 Finale: Spicy Orry Declares Himself As a “Cheater,” Kusha Kapila, Tanmay ...
Ramesh Bidhuri के बचाव उतरे BJP नेता, BSP सांसद Danish Ali ने लगाया ...
सांसद रवि किशन ने दानिश अली को लेकर लिखा पत्र, बोले- Ramesh Bidhuri ...