Devara Box Office Collection : साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फैंस को फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार था। 27 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग ली है। दर्शकों को जूनियर एनटीआर का काम काफी पसंद आ रहा है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। हालांकि, दूसरे दिन 'देवरा- पार्ट 1' की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई है। आइए जानते बीते दो दिनों में फिल्म ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
फिल्म के रिलीज से पहले ही जिस तरह देश-विदेश में टिकटों की बंपर एडवांस बुकिंग चल रही थी उसे देखकर ये तो साफ हो गया था कि जूनियर एनटीआर की यह फिल्म कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। अब कुछ ऐसा होता हुआ भी नजर आ रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'देवरा- पार्ट 1' ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 82.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसी के साथ ‘देवरा’ ने इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'स्त्री 2' के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने दूसरे दिन 40 करोड़ की कमाई की है। इस तरह दो दिन में फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बीते दो दिन में कुल 122.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। कल्कि 2898 एडी के बाद देवरा इस साल की सबसे अधिक वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म ने तेलुगु में सबसे अधिक 102.65 करोड़ रुपए कमाए हैं। हिंदी में 16.5 करोड़, तमिल में 2, कन्नड़ में 70 लाख और मलयालम में 65 लाख रुपये का बिजनेस किया है। आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर की यह पहली फिल्म है। देवरा फिल्म के जरिए जान्हवी कपूर ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। फिल्म में सैफ अली खान विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं।