Devara Box Office Collection Day 9 : साउथ के दिग्गज अभिनेता जूनियर एनटीआर करीब 6 साल बाद सोलो हीरो के तौर पर फिर एक बार बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं। 27 सितंबर को उनकी फिल्म 'देवरा पार्ट 1' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उम्मीद के मुताबिक फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग की। लेकिन इसके बाद से ही फिल्म की कमाई में गिरावट साफ देखी जा सकती है। भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म की भारत में हालत कुछ अच्छी नजर नहीं आ रही है। फिल्म ने पहले दिन 82.5 करोड़ के साथ खाता खोला था। दूसरे दिन 38.2 करोड़, तीसरे दिन 39.9 करोड़ और चौथे दिन 12.75 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म ने पांचवें, छठवें, सातवें दिन 14 करोड़, 21 करोड़ और 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने आठवें दिन 6 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ बॉलीवुड फिल्म 'फाइटर' के घरेलू बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड जो 212.5 करोड़ रुपये को तोड़ दिया है। सैक्निल्क की खबर की मानें तो, फिल्म ने 9वें दिन फिल्म ने शाम 3:20 बजे तक 3.23 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 224.83 करोड़ रुपये हो गई है। 8 दिन फिल्म ने दुनियाभर में 70.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने भारत और ओवरसीज कलेक्शन को मिलाकर अबतक 333 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
‘देवरा पार्ट 1’ एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसे मूल रूप से तेलुगु में बनाया गया है। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी अन्य भारतीय भाषाओं में भी रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म को निर्देशित किया है कोरातला शिवा ने, जिन्होंने पहले भी 'जनता गैराज' जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान और खूबसूरत अभिनेत्री जाह्ववी कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में सैफ अली खान एक खलनायक की भूमिका में हैं और दर्शकों द्वारा उनके किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है।
Bollywood Superstars Who Have Collaborated With The South Directors For the First Time ...
Devara in Japan : जापान में रिलीज से पहले 'देवरा' की खूब वाहवाही, ...
South Cinema : फिल्म Devara को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर Jr NTR ...
Devara Box Office Collection : देवरा ने कमाई के मामले में तोड़े कई ...