Devara Box Office Collection Day 9 : दूसरे वीकेंड में ही थम गई ‘देवरा’ की सुनामी, जानें 9 दिन का कलेक्शन

05 Oct, 2024
Devara Box Office Collection Day 9 : दूसरे वीकेंड में ही थम गई ‘देवरा’ की सुनामी, जानें 9 दिन का कलेक्शन

Devara Box Office Collection Day 9 : साउथ के दिग्गज अभिनेता जूनियर एनटीआर करीब 6 साल बाद सोलो हीरो के तौर पर फिर एक बार बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं। 27 सितंबर को उनकी फिल्म 'देवरा पार्ट 1' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उम्मीद के मुताबिक फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग की। लेकिन इसके बाद से ही फिल्म की कमाई में गिरावट साफ देखी जा सकती है। भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म की भारत में हालत कुछ अच्छी नजर नहीं आ रही है। फिल्म ने पहले दिन 82.5 करोड़ के साथ खाता खोला था। दूसरे दिन 38.2 करोड़, तीसरे दिन 39.9 करोड़ और चौथे दिन 12.75 करोड़ रुपये कमाए थे। 

300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

फिल्म ने पांचवें, छठवें, सातवें दिन 14 करोड़, 21 करोड़ और 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने आठवें दिन 6 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ बॉलीवुड फिल्म 'फाइटर' के घरेलू बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड जो 212.5 करोड़ रुपये को तोड़ दिया है। सैक्निल्क की खबर की मानें तो, फिल्म ने 9वें दिन फिल्म ने शाम 3:20 बजे तक 3.23 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 224.83 करोड़ रुपये हो गई है। 8 दिन फिल्म ने दुनियाभर में 70.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने भारत और ओवरसीज कलेक्शन को मिलाकर अबतक 333 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 

देवरा पार्ट 1 के बारे में 

‘देवरा पार्ट 1’ एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसे मूल रूप से तेलुगु में बनाया गया है। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी अन्य भारतीय भाषाओं में भी रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म को निर्देशित किया है कोरातला शिवा ने, जिन्होंने पहले भी 'जनता गैराज' जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान और खूबसूरत अभिनेत्री जाह्ववी कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में सैफ अली खान एक खलनायक की भूमिका में हैं और दर्शकों द्वारा उनके किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है।


Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK