Dhanteras 2019: जानें, कब है धनतेरस और पूजा-खरीदारी का शुभ मुहूर्त | Dhanteras Puja Time

24 Oct, 2019

Dhanteras 2019 धन की माता मां Laxmi का Festival है। Deepawali 2019 का पांच दिनों का त्योहार Dhanteras से ही शुरू होता है। इसे धनत्रयोदशी (Dhantrayodashi), धन्‍वंतरि त्रियोदशी (Dhanwantari Triodasi) या धन्‍वंतरि जयंती (Dhanvantri Jayanti) भी कहा जाता है। मान्‍यता है कि क्षीर सागर के Manthan के दौरान धनतेरस के दिन ही माता लक्ष्‍मी SS(Maa Laxmi) और भगवान कुबेर (Kuber) प्रकट हुए थे। ये भी कहा जाता है कि इसी दिन आयुर्वेद के देवता भगवान Dhanwantari का जन्‍म हुआ था। यही वजह है कि इस दिन माता लक्ष्‍मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्‍वंतरि की पूजा का विधान है। इसके अलावा पूरे साल में धनतेरस के दिन ही मृत्‍यु के देवता यमराज की भी पूजा (Yama Puja) भी की जाती है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है और इस साल धनतेरस शुक्रवार 25 October को है।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK