Dolly Chaiwala Dubai Office: डॉली चायवाले का तो नाम आपने सुना ही होगा। उन्होंने ने अपनी चाय की टपरी पर बिल गेट्स को भी चाय पिलाई है। इसके बाद वह काफी चर्चा आ गए और कुछ ही दिनों बाद सारी दुनिया उन्हें जानने लगी। डॉली चायवाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी वीडियो काफी वायरल हो जाती है। उनकी ऐसी ही एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में वह एक ऑफिस में बैठे हैं और यह ऑफिस उन्होंने दुबई में खोला है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉली चायवाले ने दुबई में एक ऑफिस खोला है। ऑफिस काफी अच्छा लग रहा है। उनके सामने एक टेबल है जिसपर लैपटॉप रखा है। इसपर वह काम कर रहे हैं। इसके बाद इस वीडियो में उन्होंने अपनी नागपुर वाली टपरी की भी झलक दिखाई। साधारण शब्दों में कहें तो उन्होंने इस वीडियो में अपनी सफलता की कहानी दिखाने की कोशिश की है। इसके अलावा उन्होंने दुबई के और भी दृश्य अपने फैंस के साथ साझा किए। जिसमें रेगिस्तान से लेकर समुद्र और उनकी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।
डॉली चायवाला अक्सर अपने दुबई टूर के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। उनके फैंस इन वीडियो को काफी पसंद करते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने दुबई में ऑफिस खोला है। इस ऑफिस की वीडियो उन्होंने अपने इंस्टग्राम dolly_ki_tapri_nagpur से शेयर की है। इसके कैप्शन में लिखा है, New office in Dubai. इस वीडियो को अभी तक 435K लोग देख चुके हैं। वहीं 433,813 लोगों ने उनकी वीडियो को पसंद किया है। यूजर्स उनकी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इसे देखने के बाद तो मेरा मन करता है कि मैं अपनी सारी डिग्रियों को आग लगा दूं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, feels like my degree worthless.
Wildest Crossovers Of 2024: From Ranveer Singh - Johnny Sins to Shraddha Kapoor - Andrew ...
Tea Viral Video: डॉली चायवाले को टक्कर देने आया पप्पू चायवाला, चाय बनाने ...
Viral Video: Bill Gates को चाय पिलाने के बाद अब Lamborghini Car के ...
Viral Video: Dolly चाय वाले की किस्मत बदली, Bill Gates पहुंचे ठेले पर ...