Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल चाल वालों को लेकर जोर शोर से चर्चाएं चल रही हैं। हों भी क्यों ना, आजकल चायवाले हर किसी को पीछे छोड़ते हुए बडे बड़े काम जो कर रहे हैं। हाल ही में नागपुर का डॉली चायवाला सोशल मीडिया पर छाया हुआ था, जिसकी वीडियो आपने जरूर देखी ही होगा। डॉली चायवाला बड़े ही अनोखे अंदाज में चाय बनाता है और अभी कुछ ही दिनों पहले दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स ने उसके ठेले से चाय पी थी। इसके साथ साथ इसका एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उसके बाद से ही उसका वीडियो वायरल हो गया और हर तरफ डॉली चायवाले की ही बात होने लगी। एक बार फिर से डॉली चायवाले की एक तस्वीर वायरल हो रही है, आइए जानते हैं इस तस्वीर के बारे में।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही डॉली चायवाला की ताजा तस्वीर में वो एक लाल रंग की लैम्बॉरगिनी कार के साथ खड़ा है। आपकी जानकारी के आपको बता दूं लैम्बॉरगिनी कोई आम कार नहीं होती और ये एक सुपर कार है और इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में होती है। इस कार के साथ डॉली चायवाला की फोटो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस तस्वीर को @RVCJ_FB नाम के पेज पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया गया है। डॉली चायवाले की इस तस्वीर पर यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा वाह अब से चाय ही बेचा जाए तो हीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया चाय वालों के मजे ही मजे तो वहीं अन्य एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा इजीनियरिंग की डिगरी पानी में गई छपाक।
Wildest Crossovers Of 2024: From Ranveer Singh - Johnny Sins to Shraddha Kapoor - Andrew ...
Dolly Chaiwala Viral Video: डॉली चायवाले ने भरी सफलता की नई उड़ान, खोला ...
Tea Viral Video: डॉली चायवाले को टक्कर देने आया पप्पू चायवाला, चाय बनाने ...
Viral Video: Dolly चाय वाले की किस्मत बदली, Bill Gates पहुंचे ठेले पर ...