Viral Video: भारत में चाय लोकर हर तरफ जबरदस्त क्रेज दिखाई देता है और लोग चाय पीने-पिलाने के शौकीन हैं। आजकल के सोशल मीडिया के जमाने में कई चाय वाले अपने युनीक अंदाज की वजह से फेसम भी है। ऐसा ही एक नागपुर का फेमस चायवाला है ‘डॉली चायवाला’ जो कि सोशल मीडिया पर छाया हुआ है क्योंकि उसके युनीक चाय बनाने के तरीके से प्रभावित होकर बिल गेट्स ने भी उसकी चाय की चुसकी लेने का फैसला किया। जी हां, दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स भारत के दौरे पर हैं और भारत की संस्कृति का आनंद उठा रहे हैं। इसी बीच खास चाय पीने के लिए वो फेसम ‘डॉली चायवाला’ के पास गए और इसका वीडिया अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर भी किया।
नागपुर के रहने वाले ‘डॉली चायवाला’ की किस्मत उस वक्त रातों रात बदल गई जब खुद बिल गेट्स उसके ठेले पर चाय पीने पहुंच गए। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल गेट्स एक कप चाय के लिए ऑर्डर देते हैं और फिर ‘डॉली चायवाला’ अपने स्पेशल अंदाज में चाय बनाता है और कांच में ग्लास में बिल गेट्स को चाय पीने के लिए देता है। बिल गेट्स को उसका चाय बनाने से लेकर देने का तरीका काफी पसंद भी आया है।
View this post on Instagram
बिल गेट्स ने इसकी वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया जो कि देखते ही देखते कुछ ही समय में वायरल हो गया। जो भी इस वीडियो को देख रहा है हैरान हो जा रहा है। वीडियो शेयर करने के साथ साथ बिल गेट्स ने एक कैप्शन भी लिखा है, “भारत में, आप हर जगह इनोवेशन पा सकते हैं - यहां तक कि एक साधारण कप चाय की तैयारी में भी!”।
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को मात्र 17 घंटों में 24 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही वायरल हो रही इस वीडियो पर लोग भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। स्विगी इंडिया ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हऊ मच वाज द बिल’, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘शुक्र है इसने जीब बाहर नहीं निकाली’।
तो क्या आपने अभी तक ये वीडियो देखा?
Wildest Crossovers Of 2024: From Ranveer Singh - Johnny Sins to Shraddha Kapoor - Andrew ...
Dolly Chaiwala Viral Video: डॉली चायवाले ने भरी सफलता की नई उड़ान, खोला ...
Tea Viral Video: डॉली चायवाले को टक्कर देने आया पप्पू चायवाला, चाय बनाने ...
Viral Video: Bill Gates को चाय पिलाने के बाद अब Lamborghini Car के ...