Eid Ul-Fitr 2025: ईद पर घर को दें नया लुक, देखें ट्रेंडी और क्रिएटिव आइडियाज

31 Mar, 2025
Pinterest Eid Ul-Fitr 2025: ईद पर घर को दें नया लुक, देखें ट्रेंडी और क्रिएटिव आइडियाज

Eid Home Decor Ideas: इस साल 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी। ईद की तैयारियां लोग काफी दिन पहले से शुरू कर देते हैं। यह त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं। इसलिए ईद के लिए लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं और घर सजाते हैं। आप भी ईद पर अपने घर को नया लुक दे सकते हैं और खास तरह से मेहमानों का स्वागत कर सकते हैं।
 
घर को रॉयल लुक देने के लिए कालीन कारपेट बिछाएं- ईद के दिन घर को रॉयल लुक देने के लिए घर या लिविंग रुम में कालीन बिछाएं। यह घर को नया और आकर्षक बना देंगे। 
 
दीवारों पर लगाए इस्लामिक आर्ट- घर को अनोखा लुक देने के लिए इस्लामिक आर्ट या कैलिग्राफी फ्रेम अपने घर की दीवारों पर लगा सकते हैं।
 
लाइटिंग से करें घर को रोशन- त्योहारों पर घर को लाइट से सजाया जाता है और ईद पर तो लाइट्स का विशेष महत्व होता है। आप इस दिन घर के अंदर और बाहर लाइट्स लगा सकते हैं। आप फेयरी लाइट्स, लैम्प्स, छोटे बल्ब और झूमर से अपने घर को सजा सकते हैं। 
 
कुशन्स और पर्दों में लाएं नया बदलाव- ईद पर आप अपने घर पर नए कुशन्स और पर्दों को लगा सकते हैं। गोल्डन, सिल्वर और सफेद रंग के कवर और नए डिजाइन के पर्दे अपने घर में लगा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने घर के पेंट कलर के हिसाब से पर्दों और कुशन्स का चुनाव करें।
 
फूलों से सजाएं अपना घर- आप ईद के दिन अपना घर फूलों से सजा सकते हैं। दरवाजे और खिड़कियों पर फूलों की लड़ियां लगा दें। यह खुशबू और ताजगी का एहसास कराते हैं और फूलों की तरह आप घर भी खिल उठेगा। 
 
सजाएं सेंटर टेबल- अपने घर की सेंटर टेबल को सजाने के लिए आप ट्रेंडी टेबल क्लॉथ, रंगीन कैंडल्स और सुंदर क्रॉकरी का उपयोग कर सकते हैं यह ईद की दावत को और भी शानदार बना देगी। इसके अलावा आप फूलों और अन्य डेकोरेशन आइटम से टेबल को सजा सकते हैं।
 
घर को महकाएं इत्र और खुशबू से- आप अपने घर को सजाने के साथ खुशबू भी पूरे घर में फैला दें। इससे घर में ताजगी और खुशनुमा माहौल बना सकते हैं। आप इस दिन घर में इत्र एयर फ्रेशनर या अगरबत्ती का प्रयोग कर सकते हैं।
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK