Eid Jewellery Ideas: ईद पर खुद को दें रॉयल लुक, जानें किस आउटफिट के साथ पहने कैसी ज्वेलरी

31 Mar, 2025
Pinterest Eid Jewellery Ideas: ईद पर खुद को दें रॉयल लुक, जानें किस आउटफिट के साथ पहने कैसी ज्वेलरी

Eid Ul-Fitr 2025: ईद-उल-फितर एक ऐसा त्यौहार है जो पूरी दुनिया में मनाया जाता है। भारत में भी यह त्योहार काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल ईद का त्योहार 31 मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं। ट्रेडिशनल और स्टाइलिश आउटफिट के साथ खूबसूरत ज्वेलरी भी बेहद जरुरी होती है जिससे आपके आउटफिट को और भी आकर्षक और रॉयल बनाया जा सके।

पोल्की या कुंदन ज्वेलरी

पोल्की या कुंदन ज्वेलरी आप अनारकली सूट के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा आप सिंपल सूट के साथ भी यह कुंदन ज्वेलरी कैरी कर कसती हैं। यह आपके आउटफिट के साथ बहुत शानदार लगेगी। आप इसमें इयररिंग्स, नेकलेस, कड़े या कुंदन की चूड़ियां भी पहन सकती हैं।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by House of Polki (@houseofpolki)

 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Ranibaug (@ranibaug)

 

झुमके, चांद बालियां और मांग टीका

शरारा या गरारा के साथ आप झुमके, चांद बालियां और मांग टीका पहन सकती हैं। यदि आप मांग टीका न पहनने चाहें तो आप बालों में कोई और लाइट एसेसरीज का प्रयोग कर सकती हैं या फिर आप झुमकों के साथ झूमर का भी प्रयोग कर सकते हैं। झूमर एक शाही लुक देता है। इसके आउटफिट के साथ स्टोन या मोती जड़े ब्रेसलेट्स भी बेहद खूबसूरत लगेंगे।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Jhumkas (@jhumkas)

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Ratnavali Jewels (@ratnavali_jewels)

 

 

पर्ल और डायमंड ज्वेलरी

यदि ईद पर आप साड़ी पहनने के बारे में सोच रहीं हैं तो आप साड़ी के साथ पर्ल और डायमंड ज्वेलरी पहन सकती हैं। यह ज्वेलरी आपको एलिगेंट लुक देगी। आप इसके साथ चूड़ियां या कंगन भी पहनें।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Pearl jewelry (@pearljewelrystore)

 

 

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी

इस ईद पर आप प्लाजो या चुड़ीदार पहनने की सोच रहे हो तो आप इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। आप बड़े इयररिंग्स, नोज रिंग और स्टेटमेंट नेकलेस का कॉम्बिनेशन भी ट्राई कर सकते हो। यह ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा देंगी।

 

गोल्ड ज्वेलरी 

ईद पर आप गोल्ड की ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। यह किसी भी आउटफिट के लिए एक बेहतर विकल्प है।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK