Eid-ul-Fitr 2025 Wishes: दुआओं और प्यार के साथ अपनों को भेजें ईद मुबारक के दिल छूने वाले संदेश

31 Mar, 2025
Eid-ul-Fitr 2025 Wishes: दुआओं और प्यार  के साथ अपनों को भेजें ईद मुबारक के दिल छूने वाले संदेश

Eid-ul-Fitr 2025 Wishes: इस्लाम धर्म के मानने वाले ईद का त्योहार मनाते हैं। यह त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस दिन सुबह-सुबह ईद की नमाज पढ़ी जाती है। इसके बाद सभी को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी जाती है। इस साल ईद का त्योहार 31 मार्च को मनाया जाएगा। आप ईद के पवित्र दिन को अपनों के लिए बेहद खास बना सकते और उन्हें ईद के प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं।

ईद मुबारक 2025 शायरी (Eid Mubarak 2025 Shayari)

ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
ईद मुबारक
 
चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा,
खुशियों से भर जाए आंगन तुम्हारा,
हर दुआ कबूल हो तुम्हारी,
यही है दिल से दुआ हमारी! 
Eid Mubarak
 
रमजान की रोशनियां,
ईद की बहार,
दुआ है यह मेरी रब से,
सदा रहे आपका प्यार!
ईद मुबारक
 
सजे हैं घर, सजी हैं राहें,
खुशियों से महके उसकी बाहें,
हर कदम पर मिले आपको प्यार,
यही है ईद का असली उपहार!
Eid Mubarak
 
ईद के इस प्यारे मौके पर,
दिल से यही दुआ है हमारी,
खुशियां और बरकतें मिलें आपको,
हर सुबह हो रोशन और हर रात सुहानी!
ईद मुबारक
 
समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक!
Eid Mubarak
 
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, 
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
आप सभी को ईद मुबारक!
ईद मुबारक
 
तुझको मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी 
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
Eid Mubarak
 
ईद का चाँद तुम ने देख लिया 
चाँद की ईद हो गई होगी
ईद मुबारक
 
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम 
रस्म ए दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
Eid Mubarak

ईद मुबारक 2025 कोट्स (Eid Mubarak 2025 Quotes)

  • ईद का चांद आया, दुआओं का पैगाम लाया, Eid Mubarak
  • ईद की खुशियां सबके लिए दुआ बनकर आएं, अल्लाह सबकी झोलियां खुशियों से भर दे।
  • ईद का पैगाम है मोहब्बत और अमन का, इसे फैलाओ और सबको गले लगाओ, Eid Mubarak
  • ईद लाती है अपनों के साथ रहने की खुशी और दिलों में प्यार बढ़ाने की दुआ। Eid Mubarak
  • खुशियों से भर जाए जिंदगी, दुआओं से सज जाए हर पल, यही है ईद का पैगाम। ईद मुबारक!
  • ईद के चांद के साथ दुआ है कि आपकी जिंदगी भी रोशनी से भर जाए। ईद मुबारक!

ईद मुबारक 2025 मैसेज (Eid Mubarak 2025 Message)

  • चांद की रोशनी, तारों की सजावट, दुआओं की बरकत और खुशियों की सौगात, ईद मुबारक!
  • दुआ है कि आपकी ईद खुशियों और अमन से भरी हो। आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक!
  • अल्लाह आपकी दुआओं को कबूल करे, आपके घर में रहमत और बरकत बरसाए। ईद मुबारक!
  • ईद का दिन खुशियों का पैगाम लाए, आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लाए।
  • ईद के मौके पर दिल से निकली दुआ है कि आपकी हर मुराद पूरी हो!
  • ईद पर यही दुआ है कि हर दिन आपकी जिंदगी में नई खुशियां और तरक्की लाए।

ईद मुबारक 2025 इमेज  (Eid Mubarak 2025 Images)

Eid-ul-Fitr 2025

Eid Wishes

Eid shayari

Eid message

Eid quotes

 Eid images

Eid wallpapers

Eid Wishes hindi

Eid greetings

Eid whatsapp status

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK