Rahul Gandhi in US: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश की चुनाव प्रणाली में काफी समस्या है। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव आयोग ने हमें शाम 5 बजकर 30 मिनट तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5 बजकर 30 मिनट से 7 बजकर 30 मिनट के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान कर दिया। ऐसा होना शारीरिक रूप से असंभव है। एक मतदाता को मतदान करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और अगर आप गणित लगाएं तो इसका मतलब है कि सुबह 2 बजे तक मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब हमने उनसे वीडियोग्राफी देने के लिए कहा तो उन्होंने न केवल मना कर दिया, बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया ताकि हम वीडियोग्राफी के लिए न कह सकें।’’