Election Result 2022 | Maha Coverage | Koo Studio: गुरुवार को देश में पूरा दिन चुनावी लहर देखने को मिली। दरअसल भारत में हो रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को आए। इसमें यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 273 सीट जीतकर बीजेपी सरकार बनाने में सफल रही तो उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कांग्रेस और आप को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी।
जबकि 60 सीट वाली गोवा विधानसभा की सीट पर भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की तो वहीं मणिपुर में भी बीजेपी ने कमल खिलाया। हालांकि पंजाब की विधानसभा सीट पर एक बहुत ही बड़ा बदलाव देखने को मिला। जहां आम आदमी पार्टी की तूफानी आंधी के आगे सारी पाटिया ढेर होती दिखी। बता दे कि पंजाब विधानसभा की कुल 117 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कुल 93 सीटें जीतकर बड़ी जीत दर्ज की।
वही एक्सपर्ट का मानना है कि अखिलेश यादव ने केवल जाति समीकरण को ध्यान में रखते हुए गठबंधन बनाया। उदाहरण के रूप में आरएलडी के साथ हुए गठबंधन में अखिलेश यादव ने जाट वोट को टारगेट करने के लिए गठबंधन किया था। हालांकि अखिलेश को इसमें इतनी सफलता नहीं मिल सकी जितनी उन्होंने उम्मीद की थी।