Mohanlalganj Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज सीट पर एक बार फिर से सबकी नजर टिकी हुई है। माना जात है कि यहां लोग अपना वोट विकास के नाम पर कम और बिरादरी के हिसाब से ज्यादा डालते हैं। यही वजह है यहां के खराब हालातों की। मोहनलालगंज लोकसभा में गोसाईगंज क्षेत्र के बेली गांव में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल से जागरण की टीम ने ये जानने की कोशिश की कि इस बार मोहनलालगंज सीट पर लोगों के मन में क्या सवाल हैं। बेली पंचायत भवन में उपस्थित मतदाता शांत हैं, पर उनके मन में मुद्दों का गुबार है। वे राष्ट्रवाद पर संतुष्ट हैं, किंतु स्थानीय परेशानियों पर मुखर हो जाते हैं। आप भी देखिए ये खास रिपोर्ट