पांच राज्यों के इस चुनाव में स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को बहुत ही जोर शोर से उठाया गया। इस चुनाव में कई तरह की बाते की गई, कई तरह के मुद्दे उठाए गए, आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और दावे व वादे से जनता को लुभाया गया। हमेशा की तरह इस चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली आदि के मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए, लेकिन इसके साथ-साथ इस चुनाव में आखिरी दो चरण में यूक्रेन-रूस युद्ध का प्रभाव और राष्ट्रीय सुरक्षा की घरों में कहीं न कहीं बाते की गई, जिसका असर मतदान में भी जरूर दिखाई दिया। 2022 का पांच राज्यों का चुनाव क्या कुछ कहता है, उसका Koo Studio - एग्जिट पोल स्पेशल में विस्तार से विश्लेषण किया गया है। इस विशेष कार्यक्रम में राजनीति विश्लेषक और लेखिका डॉ भारती छिब्बर और Jagran New Media के एग्जीक्यूटिव एडिटर और चुनावी विशेषज्ञ Pratyush Ranjan ने भाग लिया है।।