Facial Yoga Poses For Younger Looking Skin: हर कोई चाहता है की वह खूबसूरत दिखे, Young दिखे, लेकिन आज के समय में प्रदूषण बहुत बड़ गया है जो लोगों की सेहत के साथ-साथ त्वचा को भी प्रभावित करता है। ऐसे में चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाती हैं और वे अपनी उम्र से बड़े लगने लगते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आप कुछ योगासन कर सकते हैं जिनसे आप सदैव जवान बनें रहेंगे। यह बात हम सभी जानते है की हमारे लिए योग , योगासन, एक्सरसाइज कितने ज़रूरी है। हम सभी को थोड़ा टाइम खुद के लिए ज़रूर निकलना चाहिए। अपने गालों की चर्बी को आप फेशियल योगा से कम कर सकती हैं। गाल और आंखों के आसपास कुछ लकीरें आ जाती हैं जिसे फाइन लाइंस कहते हैं। आपके चेहरे की खूबसूरती को फाइन लाइंस कम करती हैं लेकिन आप फेशियल योगा से इससे छुटकारा पा सकती हैं। जैसे हम अपनी फैमली का ख्याल रखते है अपनों का ख्याल रखते है वैसे ही हमें खुद का खुद कि स्किन का भी ख्याल रखना चाहिए। एक नया कदम अपनी स्किन की फिटनेस की तरफ बढ़ाएं। इन सभी योगा टिप्स को आजमाएं और आप देखेंगी कि कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखेगा । आज हम इस वीडियो में बताएँगे कि फेशियल योग रोजाना करने से चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा कैसे पाए ?