लाल दुर्ग में पिछड़ेपन की पहचान से उबरने की छटपटाहट फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र का मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक दृष्टि से काफी उर्वर रहा है। फैजाबाद-रायबरेली मार्ग मिल्कीपुर क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ता है और इस सड़क को क्षेत्र की जीवन रेखा कहना अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं होगा पर दिन ढलते ही कुछ दीर्घगामी भारी वाहनों को छोड़कर इस मार्ग पर सन्नाटा पसर जाता है और इसी के साथ ही मिल्कीपुर की उपेक्षा बयां होती है। कहने को तो इसी क्षेत्र के ही कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जिले का गौरव है पर सूर्य अस्त होने के साथ यहां के आवागमन का साधन भी अस्त हो जाता है। मिल्कीपुर के लिए रेल लाइन भी दशकों से मृगमरीचिका बनी हुई है। आवागमन के सीमित साधन के साथ विभिन्न मार्गों की बदहाली, चिकित्सा सेवा का संकट और निरंतर नीचे उतरता जलस्तर इस क्षेत्र की पहचान बनती जा रही है। दैनिक जागरण की ओर से रामनेवाज सिंह महाविद्यालय-बवां में आयोजित चुनाव चौपाल के दौरान लोगों में इस अनचाही पहचान से उबरने की छटपटाहट बयां हुई।
लोकसभा क्षेत्र की तीन बार नुमाइंदगी करने वाले मित्रसेन यादव इसी क्षेत्र के ग्राम भिटारी के रहने वाले थे। यद्यपि लोकसभा सदस्य वे क्रमश: भाकपा, सपा एवं बसपा के टिकट पर चुने गए पर 1974 से 89 के बीच लगातार पांच बार भाकपा के टिकट पर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की नुमाइंदगी करने वाले मित्रसेन ने इस क्षेत्र को लाल दुर्ग के रूप प्रतिष्ठापित किया। 1989 में पहली बार लोकसभा का चुनाव जीतने वाले मित्रसेन का ध्यान यदि मिल्कीपुर की बजाय संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र की ओर केंद्रित हुआ, तो मिल्कीपुर का लाल दुर्ग भी दरकने लगा। स्वयं मित्रसेन ने भी भाकपा को बाय-बाय कर सपा का दामन थाम लिया। इसके बावजूद मिल्कीपुर राजनीतिक दृष्टि से अहम बना रहा। गत दशक के दौरान मिल्कीपुर विस क्षेत्र की नुमाइंदगी करने वाले आनंदसेन यादव यदि बसपा सरकार में मंत्री रहे, तो नए परिसीमन के तहत इलाके के एक अन्य दिग्गज राजनीतिज्ञ अवधेशप्रसाद ने इस क्षेत्र की नुमाइंदगी की और यहीं से विधायक रहते हुए वे 2012 से 17 के बीच प्रदेश की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। इसके बावजूद मिल्कीपुर की किस्मत नहीं बदल सकी।
Faizabad Lok Sabha Election Result 2024: Ayodhya में बीजेपी की हार की क्या ...
Uttar Pradesh: CM Yogi Adityanath renamed Faizabad Railway station as Ayodhya Cantt. ...
अंतिम सांसें गिन रहे लावारिस लाशों के मसीहा, 1 साल बाद भी नहीं ...
Ayodhya Verdict: Former ASI Director KK Muhammed बोले, खुशी है सुप्रीम कोर्ट ने ...