Farmers Protest : रिलायंस का दावा- कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग नहीं करेगी रिलायंस – Watch Video

04 Jan, 2021

कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले 40 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसान धरने पर बैठे है। किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते हैं वो दिल्ली की सीमा से हटने वाले नहीं है। वहीं किसानों का आंदलोन अब उग्र हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शनकारियों ने Punjab में Reliance Jio के बहुत सारे Towers को नुकसान पहुंचाया है। जिसके बाद ये मामला अब Punajb-Haryana HC पहुंच चुका है। Reliance Jio Infocum Ltd ने HC याचिका दायर कर कहा कि, इस मामले में हस्तक्षेप करे और तोड़फोड़ की इन गैर-कानूनी घटनाओं को रोका जाए। साथ रिलायंस ने ये भी साफ किया है कि उसने कभी भी Contract Farming के लिए कोई जमीन नहीं ली है।

वहीं किसानों ओर सरकार के बीच सातवें दौर की वार्ता अब खत्म हो गई है। आज की बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। किसान कानून वापसी की मांग पर अड़े रहे हैं। वहीं सरकार की तरफ से कहा गया है कि फिर से किसानों के साथ बात करेंगे। अब दोनों पक्षों के बीच अगले दौर की वार्ता 8 जनवरी को होने वाली है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि MSP के मुद्दे और इन तीनों कानूनों को वापिस लेने पर पर 8 तारीख को फिर बात होगी। उन्होंने आगे कहा कि, हमने सरकार को बता दिया है कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं होगी। मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने कृषि कानूनों को वापस करने की मांग पर संयुक्त कमेटी बनाने की सलाह दी, लेकिन किसानों ने असंतुष्टि जाहिर करते हुए सरकार के इस प्रस्ताव को नकार दिया है। पहले भी सरकर कमेटी बनाने की सलाह दे चुकी है। इस खबर के बारे में और अधिक जाननने क लिए देखिए ये video…

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK