Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन शादी से पहले दूल्हे के साथ गजब का एग्रीमेंट कर रही है। इस एग्रीमेंट की शर्त जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन ने अपनी शादी से पहले ही दूल्हे के साथ एक सरकारी एग्रीमेंट किया है। वीडियो में दुल्हन अपना एग्रीमेन्ट बेहद खुशी से दिखा रही है। दुल्हन के हाथ में लिफाफा नजर आ रहा है, जिसके ऊपर कॉन्फिडेंशियल लिखा है। दुल्हन बोलती है कि उसने दूल्हे के साथ एक एग्रीमेन्ट साइन किया है। जिसपर सरकारी स्टाम्प भी लगे हैं। दुल्हन कहती कि इस एग्रीमेन्ट की सभी शर्तें पूरी होने के बाद ही वो शादी करेगी।
शर्तें सुनकर हो सकता है कि आपको भी हंसी आ जाएगी। शर्तों की बात करें तो एग्रीमेंट पर लिखा, दूल्हे को हर रात उसे बीवी के साथ करियोके गाना होगा। दूसरी शर्त है कि कभी वेब सीरीज के स्पॉइलेर्स नहीं देने हैं। इतना ही नहीं दिन में तीन बार आई लव यू कहना होगा। इस वीडियो को 'makeupbybhumikasaj'नाम के अकाउंटपर शेयर किया गया है। वीडियो को 25 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं।
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...
Dulhan Viral Video: दुल्हन ने लहंगा पहनकर किया बाइक पर स्टंट, वायरल वीडियो ...
Aditi Rao Hydari to Deepika Padukone: Bollywood Brides Make A Case For Classic Red Look ...
Dulhan Dance Viral Video: 'मेरे सैंया सुपरस्टार' गानें पर दुल्हन ने किया धमाकेदार ...