FIFA World Cup France vs Argentina: रविवार (18 दिसंबर) को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 से खेला जाएगा। दोनों ही टीम फीफा वर्ल्ड कप का कुल 2 बार खिताब जीत चुकी है। ऐसे में अगर जो भी टीम इस बार का खिताब जीतने में सफल होती है, वह टीम फीफा का अपना तीसरा खिताब जीतने वाली टीम बन जाएंगी।
वहीं, रविवार को होने वाले इस फाइनल मुकाबले से पहले पूरी दुनिया की नजरें इस मैच पर टिकी हुई है। जिसकी तीन वजह है। सबसे पहली वजह तो यह है कि यह मैच अर्जेंटीना फुटबॉलर मेसी का आखिरी मैच है, तो दूसरी वजह खुद टूर्नामेंट का फाइनल मैच होना है।
इसके साथ ही तीसरी वजह दोनों ही टीमों में मौजूद दिग्गज खिलाड़ियों का होना है, जो इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आए है। जहां एकतरफ अर्जेंटीना की टीम में लियोनेल मेसी और जूलियन अल्वारेज जैसे दिग्गज फूटबॉलर मौजूद है, तो फ्रांस की टीम में भी काइलिन एम्बापे और ओलिवर जिरूड जैसे खिलाड़ी है।
दूसरी तरफ, इस मैच में ब्राजील के पूर्व और दिग्गज फुटबॉलर पेले का एक बड़ा रिकार्ड भी टूट सकता है, और यह रिकार्ड जो फुटबॉलर तोड़ सकता है, उनका नाम अपना आखिरी मैच खेलने वाले मेसी का है। दरअसल, पेले ने फीफा करियर में खेले गए कुल मैचों में 12 गोल किये है। इसके साथ ही वे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें स्थान पर मौजूद है।
जबकि मेसी 11 गोल की संख्या के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। ऐसे में कल होने वाले फाइनल मैच में अगर मेसी एक गोल कर देते है, तो ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर पेले की बराबरी कर लेंगे। यही नहीं, अगर मेसी इस मैच में कुल 2 गोल कर देते है, तो वे पेले को पछाड़ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आ जाएंगे।