FIFA World Cup 2022: Lionel Messi को Qatar में क्यों पहनाया गया काला कपड़ा | Argentina

20 Dec, 2022

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का वर्ल्ड कप जीतने का सपना साल 2022 में क़तर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 36 साल बाद पूरा हो गया।  दुनिया की नज़रे उस मोमेंट पर टिकीं थी, जब मेस्सी के हाथ में वर्ल्ड कप ट्रॉफी दी जानी थी, लेकिन ट्रॉफी देते वक़्त मेस्सी को Sheikh Tamim bin Hamad Al Thani ने एक काले रंग का कपड़ा पहना दिया, जिसका बॉर्डर सुनहरे रंग का था। 

लोगों ने उठाए कई सवाल 

मेसी को इस गाउन पहने देख कई लोगों के मन में सवाल सवाल उठने लगा कि मेसी को उनके देश की जर्सी के ऊपर आखिर यह काला गाउन क्यों पहनाया गया है। कई लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डालना शुरू कर दिया था। 

इस वजह से पहनाया गया गाउन 

आपको बता दें कि मेसी को जो गाउन पहनाया गया था, वो कोई मामूली कपड़ा नहीं था। दरअसल,  अरब मुल्‍कों में बेहद खास मौकों पर यह धारण किया जाता है। यही नहीं, इस गाउन को सिर्फ धार्मिक गुरुओं और रॉयल फैमिली को पहनने की इजाजत है, यानी आम शख्‍स पहन इसे नहीं पहन सकते।  बिष्‍ट नाम के इस कपड़े को बनाने में ऊंट के बालों और बकरी के ऊन का इस्‍तेमाल होता है। ऐसे में कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने लियोनल मेसी को जो गाउन पहनाया उसकी अहमियत इसी बात से समझ आती है कि मेसी को यह सम्मान स्वरूप पहनाया गया। 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK