FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का वर्ल्ड कप जीतने का सपना साल 2022 में क़तर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 36 साल बाद पूरा हो गया। दुनिया की नज़रे उस मोमेंट पर टिकीं थी, जब मेस्सी के हाथ में वर्ल्ड कप ट्रॉफी दी जानी थी, लेकिन ट्रॉफी देते वक़्त मेस्सी को Sheikh Tamim bin Hamad Al Thani ने एक काले रंग का कपड़ा पहना दिया, जिसका बॉर्डर सुनहरे रंग का था।
मेसी को इस गाउन पहने देख कई लोगों के मन में सवाल सवाल उठने लगा कि मेसी को उनके देश की जर्सी के ऊपर आखिर यह काला गाउन क्यों पहनाया गया है। कई लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डालना शुरू कर दिया था।
Naveen-ul-Haq के साथ विवादों के बीच Virat Kohli ने रचा इतिहास, आंकड़ों ने ...
Lionel Messi: मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी को मिली धमकी, गुंडों ने बरसाई ...
FIFA World Cup 2022: ट्रॉफी चूमी, स्टेज पर नाचे, वर्ल्ड कप जीतने के ...
Lionel Messi breaks another record, surpasses Cristiano Ronaldo’s most-liked Instagram post ...