Gadar 2 Box Office Collection Day 12: सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। इस फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इस आंकड़े को पार करते ही गदर-2 ने आमिर खान की दंगल और यश की केजीएफ जैसी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तौड़ दिया है। गदर-2 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है अब इस बात का अंदाज़ा लगया जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ भी पर कर लेगी।
फिल्म गदर-2 ने 12वें दिन 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद इस फिल्म ने 400.10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म ने वीकेंड पर भी अच्छी कमाई की थी जिसके बाद यह 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। गदर-2 की इतनी अच्छी सफलता के बाद यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
फिल्म गदर-2 अपनी रिलीज़ के 12वें दिन 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और इसी के साथ इस फिल्म ने आमिर खान की दंगल और यश की केजीएफ को भी पछाड़ दिया है। गदर-2 सबसे जल्दी 400 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है। वहीं इस फिल्म का जलवा अभी भी बरकरार है।
‘GADAR 2’ CREATES HISTORY, SETS NEW RECORD… #Gadar2 has DEMOLISHED the *Weekend 2* [Fri to Sun] total of TOP 5 *highest grossing #Hindi films* by a wide margin…
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2023
⭐️ #Gadar2: ₹ 90.47 cr
Vs
⭐️ [1] #Pathaan: ₹ 63.50 cr
⭐️ [2] #Baahubali2: ₹ 80.75 cr
⭐️ [3] #KGF2: ₹ 52.49 cr
⭐️… pic.twitter.com/KcWalz50di
गदर-2 में सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा लीड रोल में नजर आए हैं। सभी ने इस फिल्म में काफी अच्छा काम किया है। साल 2001 में आई गदर-एक प्रेम कथा में अमरीश पुरी ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी थी। हालांकि उनकी कमी इस फिल्म में काफी खली है। लेकिन गदर-2 में विलेन बने मनीष वाधवा की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है।