Bollywood एक्ट्रेस Genelia D'souza करीब 3 हफ्ते पहले Coronavirus से संक्रमित हुईं थी और अब Genelia D'souza की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैन्स को इस बात की जानकारी दी है। Genelia D'Souza ने अपने Instagram पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस दौरान फेस किए हुए अनुभव को शेयर किया है। Genelia D'souza ने अपनी पोस्ट में कहा है- 'हैलो, मैं तीन हफ्ते पहले Coronavirus संक्रमित निकली थी। आखिरी के 21 दिनों में मुझमें कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे और भगवान की कृपा से मेरी हालिया कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन, जब-जब में खुद मैं अपने आशीर्वाद की गिनती करती थी, इस महामारी से लड़ना मेरे लिए आसान हो जाता था। लेकिन, इसके साथ ही मैं यह भी कहना चाहूंगी कि आइसोलेशन में बिताए ये आखिरी के 21 दिन मेरे लिए काफी मुश्किल दिन रहे।' Genelia D'souza आगे लिखती है, 'चाहे जितना भी वीडियो कॉल कर लो, डिजिटल गैजेट्स के साथ व्यस्त रहने की कोशिश कर लो, अकेलेपन की बुराई को कुछ खत्म नहीं कर सकता। मैं अपने घर और परिवार के पास लौटकर बहुत खुश हूं। अपने आपको प्यार से घिरे देखना यही सबसे बड़ी ताकत होती है और हर किसी को यही चाहिए। जल्दी टेस्ट करवाइए, अच्छा खाइए, स्वस्थ रहिए। इसी तरह से इस राक्षस से लड़ा जा सकता है।' गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या राय बच्चन कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि जल्दी ही इन सभी ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर घर लौट गए। वहीं देश में कोरोनो के मामलों की बात करें तो देश में कोरोना का आंकड़ा 35 लाख के पार पहुच चुका है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…