Riteish Deshmukh& Genelia D'Souza Viral video : रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजाफैंस के फेवरेट कपल में से एक हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में जेनेलिया ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रितेश देखमुख पुष्पा के सॉन्ग श्रीवल्ली का सिग्नेचर स्टेप करते हैं, लेकिन इतने में ही जेनेलिया गुस्सा हो जाती है और रितेश को धक्का दे देती है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही रितेश देशमुख श्रीवल्ली गाने पर डांस करने की कोशिश करत हैं इतने में ही जेनेलिया उनसे गुस्सा हो जाती हैं और उन्हें धक्का दे देती है और झलक दिखलाजा पर डांस करना शुरू कर देती हैं। वहीं रितेश देशमुख भी डांस करने की कोशिश करते हैं, लकिन जेनेलिया उन्हें कैसरे के सामने आने ही नहीं देती।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को 1.3 मिलियन बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।