गोंडा जिले में ब्लाक प्रमुख की 16 सीट में से 15 पर मतदान हुआ, जिसमें बीजेपी ने 14 पर जीत दर्ज की है। वहीं सपा एक सीट पर खाता खोलने में सफल रही।
झंझरी से रेखा मिश्रा
पंडरीकृपाल से प्रियंका गौतम
इटियाथोक से पूनम द्विवेदी
कर्नलगंज से तिलका देवी
परसपुर से प्रियंका सिंह
हलधरमऊ से रिचा सिंह
कटराबाजार से जुगरानी शुक्ला
मनकापुर से जगदेव चौधरी
छपिया से अनिल कुमार पासवान
बभनजोत से मधुलिका पटेल
तरबगंज से मनोज कुमार पांडेय
बेलसर से राजेंद्र प्रताप सिंह
नवाबगंज से अरुंधति सिंह
वजीरगंज से अनीता यादव
समाजवादी पार्टी की बबिता सिंह ने रुपईडीह से जीत हासिल की
यूपी में जमकर हिंसा, फायरिंग और SP-BJP समर्थकों की झड़प के बीच क्षेत्र पंचायत प्रमुख (block pramukh) की 825 सीटों के मतदान की नामांकन प्रक्रिया 8 जुलाई को पूरी हो गई। वहीं देर रात तक यूपी में नामांकन पत्रों की जांच होती रही। BJP ने 290 से ज्यादा सीटें निर्विरोध जीतने का दावा कर दिया है। प्रदेश निर्वाचन आयोग ने कुल 289 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन की जानकारी दी है। इसके साथ ही 472 सीटों पर दो या फिर दो से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कुल 64 ब्लाक प्रमुख की सीटों पर आयोग को कल देर रात तक नामांकन की कोई जानकारी तो नहीं मिल पाई। निर्विरोध निर्वाचन के बाद बची हुई सीटों पर कल 10 जुलाई को वोटिंग होगी। यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख चुनाव का सिलसिला 8 जुलाई से शुरू हो गई है और यह 10 जुलाई तक जारी रहेगा।
8 जुलाई को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई। 10 जुलाई को वोटिंग होने के बाद मतगणना भी कर दी जाएगी। मतदान के सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा और इसके बाद मतगणना भी शुरू होने वाली है। Block Pramukh चुनाव से जुड़ी हर जानकारी के लिए जुड़े रहें JagranTV के साथ।
उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने बीते 5 जुलाई को ब्लाक प्रमुख पदों के लिए चुनाव कराने की घोषणा की थी। लखनऊ के बीकेटी, चिनहट, गोसाईंगंज, मलिहाबाद, काकोरी, मोहनलालगंज, सरोजनीनगर और चिनहट के 8 ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए 20 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। बीकेटी से केवल एक पर्चा खारिज होने के बाद कुल 19 उम्मीदवार बचे हैं। बता दें आज नाम वापस भी लिया जा सकता है।
प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा था कि 8 जुलाई को नामांकन (Nomination) सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा। अब यह प्रक्रिया पूरी हो गई है। आज ही दोपहर के 3 बजे से नामांकन पत्रों की जांच भी हो गई है। वहीं, 9 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक उम्मीदवार अगर चाहे है तो अपना नाम वापस ले सकता है। आगामी 10 जुलाई को 11 से 3 बजे तक मतदान होगा। फिर 3 बजे के बाद से ही मतगणना होगी, उसी दिन रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।
Gonda Block Pramukh Chunav 2021
बता दें कि UP में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का काम अब पूरा हो गया है। प्रदेश में ब्लाक प्रमुख चुनाव की प्रक्रिया 8 जुलाई यानी की आज से 10 जुलाई तक चलने वाली है। वहीं, गोंडा जनपद की क्षेत्र पंचायत मुजेहना के अलावा प्रदेश के हर एक जिलों में 10 जुलाई को वोटिंग भी होगी और उसी दिन ही मतगणना (वोटों की गिनती) भी की जाएगी। यहां पूरे 825 क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव के लिए आज (8 July) नामांकन होना है। उत्तर प्रदेश के ब्लॉक प्रमुख के चुनाव अब नजदीक हैं। SP और BJP पूरी तरह से चुनावों की तैयारियों में जुट गई हैं।
Gonda Train Accident: हादसे के बाद दहशत के खौफनाक पल, हर कोई लगा ...
Gonda Train Accident: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की बोगिया कैसे पलटीं, क्या है हादसे का ...
UP Assembly Election 2022: गोंडा में मतदाता मौन, मुद्दों का शोर, क्या है जनता का ...
UP Election 2022: Gonda विधानसभा से भाजपा ने उतारा अपना दिग्गज नेता, विपक्ष ...