Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को दर्दनाक रेल हादसा हो गया। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए जिसकी वजह से हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है तो वहीं 34 लोग घायल बताए जा रहे हैं। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको इलाज के लिए लखनऊ के अस्पताल में भर्ती किया गया है। गोंडा में यह हादसा गुरुवार दोपहर 2:55 बजे मोतीगंज-झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पिकौरा गांव के पास हुआ। हादसे की असल वजह क्या है इस बात की जांच की जा रही है।