UP Election 2022: Gonda विधानसभा से भाजपा ने उतारा अपना दिग्गज नेता, विपक्ष की भी दावेदारी है मजबूत

03 Feb, 2022

UP Assembly Election 2022: राजा देवी बख्श सिंह की सरजमी गोंडा में इन दिनों सियासत की बयार बह रही है। विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। हर दलों के महारथी मैदान में आने लगे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में यहां पांचवें चरण में मतदान हुआ था, जिसमें 56.54 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। 

UP Election 2017 में BJP ने दर्ज की थी जीत

उस चुनाव (UP Election 2017) में भाजपा के प्रतीक भूषण सिंह ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी बसपा के मोहम्मद जलील खां को 11,678 मतों से हराया था। विजयी उम्मीदवार को 58,254  जबकि निकतम प्रतिद्वंद्वी को 46,576 मत प्राप्त हुए थे। वहीं सपा तीसरे नम्बर पर रही थी। 

इस बार इन्हें बनाया है पार्टियों ने उम्मीदवार  

वहीं इस बार भी भाजपा ने अपने सिटिंग विधायक प्रतीक भूषण सिंह को ही अपना उम्मीदवार बनाते हुए चुनावी मैदान में उतारा हैं। सपा ने सूरज सिंह, बसपा ने मोहम्मद जकी और कांग्रेस ने रमा कश्यप को उम्मीदवार बनाया हैं। 

स्थानीय निवासियों ने की ये मांग 

स्थानीय निवासियों ने ऐसे नेता की अपेक्षा की है जो धर्म , जाति से ऊपर उठते हुए क्षेत्र के विकास करने पर ध्यान दे। इसके साथ ही लोगों ने पढ़े लिखे विधायक की उम्मीद करते हुए क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार बढ़ाने वाले नेता के बनने की बात की हैं।  

मतदाताओं का समीकरण 

 गोंडा विधानसभा (Gonda assembly up) में कुल तीन लाख 46 हजार 714 मतदाता है। इसमें एक लाख 61 हजार 358 महिला मतदाता है।

 


 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK