Viral News : आपने एक कहावत तो सुनी होगी कि बारिश में दो प्रेमियों को छतरी की जरूरत नहीं होती है। अब इस कहावत को लग्जरी फैशन ब्रांड गुच्ची और स्पोर्ट्सवियर की दिग्गज कंपनी एडिडास एजी (Gucci Adidas Collaboration Umbrella) ने सच साबित कर दिया है और एक ऐसा छाता बनाया है जो बारिश को नहीं रोकता है। सोचिए अगर आप बारिश में अपना छाता खोलें और ये टपकना शुरू कर दे, तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी? ऐसा छाता किस काम का जो बारिश में किसी काम का नहीं। जो छाता बारिश में किसी काम का नहीं उसकी कीमत 1 लाख से ऊपर की है। जी हां, सही पढ़ा है आपने। सोशल मीडिया पर यह खबर पहले ही वायरल हो चुकी है।
⚠️warning!🤣⛽️
— cubist👽🐼🧛♂️🧟♂️🧚♀️🤖 (@cubist_pg) May 13, 2022
☔️Umbrellas are not waterproof!#adidasxGucci @adidasoriginals @gucci #VirtualWorld #REALITY #Blockchain #CryptocurrencyNews #Metaverse #NFTCommunity #NFTcollectibles #NFTartist #nftcollector pic.twitter.com/xmudzHHxrW
दुनिया को सबसे सस्ते माल बेचने वाले चीन को ही इन दोनों ब्रांड्स ने मिलकर चूना लगा दिया है। चीन की सोशल मीडिया साइट पर इस छाते की बातें खूब हो रही है, जो लाख रुपये खर्च करने के बाद भी किसी काम का नहीं है। दरअसल, चीन में Gucci और Adidas का कोलैबोरेशन छाता बारिश को नहीं रोकता, लेकिन धूप में शेड और फैशन के दिखावे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्रोडक्ट को छाते के तौर पर ही क्लासिफाई किया गया है लेकिन इसमें छाते वाले गुण नहीं है।
इस छाते की कीमत 11,100 युआन यानि भारतीय मुद्रा में करीब 1 लाख 27 हज़ार रुपये हैं। इन दोनों ब्रांडों को चीन में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर लीक हुई छतरी के खिलाफ एक हैशटैग को अब तक 14 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Wedding Viral Video: आंधी आए या तूफान, शादी होकर रहेगी- गरजते बरसते बादलों ...
And this was how Netflix lost it’s major BTS ARMY subscription globally; Slammed for BTS ...
योगी के नए अध्यादेश के बाद अखिलेश ने कहा 'योगी यूनिवर्सिटीज बंद करवाएंगे' ...
News Bulletin | CBI विवाद: नागेश्वर राव ने आलोक वर्मा के फैसले ...