Wedding Viral Video: शादी के समारोह में कई सारी अड़चने आती हैं। जिसे घरवाले या रिश्तेदार अपनी सूझबूझ से मिलकर पार कर लेते हैं। लेकिन उन अड़चनों का क्या किया जाए जो कुदरत की तरफ से आती है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें की दूल्हा और दुल्हन तेज़ बारिश के बीच फेरे लेते नज़र आ रहें हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ज़ोरदार बारिश हो रही है और बारिश के बीच दूल्हा-दुल्हन शादी कर रहे हैं। दूल्हे ने हाथ में छाता ले रखा है और दोनों फेरे लगा रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन तेज़ बारिश के बीच फेरे तो ले रहे हैं लेकिन जल्दबाज़ी में नहीं बल्कि आराम और इत्मीनान के साथ। हालांकि उनके रिश्तेदार घर के भीतर से चिल्ला रहे हैं कि जल्दी करो। शादी का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
इस वायरल वीडियो को देखकर लोग मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि शादी को कोरोना जैसी बीमारी नहीं रोक पाई ये तो बस बारिश ही है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भाई ने कढ़ाई में खाना खाया होगा। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के giedde नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। वहीं इसे अभी तक 79.4K बार देखा जा चुका है और 4,934 बार लाइक किया जा चुका है।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...
Dulhan Viral Video: दुल्हन ने लहंगा पहनकर किया बाइक पर स्टंट, वायरल वीडियो ...
Aditi Rao Hydari to Deepika Padukone: Bollywood Brides Make A Case For Classic Red Look ...
Dulhan Dance Viral Video: 'मेरे सैंया सुपरस्टार' गानें पर दुल्हन ने किया धमाकेदार ...