Happy Chocolate Day Wishes 2024: वैलेंटाइन वीक चल रहा है और इस वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता होता है। हर साल चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाया जाता है। प्यार करने वाले इस दिन को सेलीब्रेट करते है और अपने पार्टनर को चॉकलेट देते है ताकि उनके रिश्ते में मिठास बनी रहे। चॉकलेट डे को आप अपने पार्टनर के लिए यादगार बना सकते हैं। और उन्हें प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं।
चॉकलेट डे लव शायरी (Chocolate Day Love Shayari)
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है।
Happy Chocolate Day 2024
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त,
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे।
Happy Chocolate Day 2024
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है
तुम उसमें ड्राई फ्रूट का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी
अगर मिल जाए चाहने वाला तुम सा।
Happy Chocolate Day 2024
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए
मैने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
Happy Chocolate Day
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह
हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है
Happy Chocolate Day
चॉकलेट डे रोमांटिक कोट्स (Chocolate Day Romantic Quotes)
चॉकलेट डे दिन है खुशियों का, मिठाइयों का,
एक दूजे को गले लगाने का गम सारे भुलाने का..!
Happy Chocolate Day 2024
भगवान बुरी नजर से बचाए
कहीं चॉकलेट से मीठे मेरे दोस्त को
चींटिया ही नही खा जाए!
Happy Chocolate Day 2024
इस स्वीट से दिन में
अपने स्वीट से फ्रेंड को
स्वीट सी चॉकलेट, मेरी और से।
Happy Chocolate Day 2024
चॉकलेट डे स्वीट मैसेज (Chocolate Day Sweet Messages)
चॉकलेट की मिठास और तेरे प्यार की गर्माहट, दोनों ही मेरे लिए बेशकीमती हैं। चॉकलेट डे पर तुझे बहुत सारा प्यार।
हमारी मोहब्बत चॉकलेट की तरह घुली-मिली और मीठी हो, जिसमें हर दिन नयी मिठास जुड़ती रहे। चॉकलेट डे की खूब सारी शुभकामनाएं।
तेरी मुस्कान मेरे दिल को चॉकलेट की तरह पिघला देती है, तुझे चॉकलेट डे की मीठी शुभकामनाएं।
चॉकलेट डे का यह खास दिन हमें याद दिलाता है कि जीवन में प्यार की मिठास कितनी जरूरी है। तुम्हारे साथ हर दिन मीठा है।
तेरे प्यार ने मेरी ज़िंदगी को चॉकलेट के डिब्बे की तरह खुशियों से भर दिया है। चॉकलेट डे मुबारक हो, मेरी प्यारी!
आज चॉकलेट डे पर, मैं तुम्हें अपने प्यार की मिठास से भरी चॉकलेट देना चाहता हूँ। तुम मेरी ज़िंदगी में मिठास भर दो।
चॉकलेट जैसी मीठी और खुशबूदार हो तुम, तुम्हारे बिना मेरी ज़िंदगी सुनी है। चॉकलेट डे पर तेरे प्यार की खूब सारी शुभकामनाएं।
हैप्पी चॉकलेट डे इमेज (Happy Chocolate Day Images)







