Happy Valentine's Day 2024: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं और अपने पार्टनर से प्यार का इज़हार करते हैं। यह दिन प्यार करने वालों के लिए बहुत खास होता है और लगभग दुनिया के सब देशों में मनाया जाता है। इस दिन को प्यार का दिन कहा जाता है। वैलेंटाइन डे को आप अपने पार्टनर के लिए और भी खास बना सकते हैं। इस दिन आप उन्हें दिल को छू जानें वाले मैसेज, कोट्स, इमेज और शायरी भेज सकते हैं।
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
Happy Valentines Day
मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की
Happy Valentines Day 2024
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी!
Happy Valentines Day
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है!
Happy Valentines Day 2024
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Happy Valentines Day
अच्छा लगता हैं तेरा साथ जैसे कोई खूबसूरत ख्वाब
तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे, लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे
मोहब्बत दिल से होती है, सूरत से नहीं
आकाश की अनंत ऊंचाइयों से पाताल की असीम गहराईयों से, प्यार करते हैं हम आपको दिल की बेशुमार खुशियों से।
वो पल बेहद खूबसूरत होता है, जब आप होते हैं साथ, करते हैं ये कामना कि आपके साथ हो हमारे दिन की शुरुआत