Happy Friendship Day 2024 Hindi Wishes: फ्रेंडशिप डे को अपने दोस्तों के लिए बनाएं खास, भेजें दिल को छूने वाले संदेश

04 Aug, 2024
Happy Friendship Day 2024 Hindi Wishes: फ्रेंडशिप डे को अपने दोस्तों के लिए बनाएं खास, भेजें दिल को छूने वाले संदेश

Happy Friendship Day 2024 Hindi Wishes: फ्रेंडशिप डे एक खास मौका है जब दोस्तों को उनकी अहमियत का एहसास दिला सकते हैं और बताते हैं कि यह रिश्ता उनके लिए कितना खास है। इस दिन को अपने दोस्तों के लिए स्पेशल बनाने के लिए आप अपने दोस्तों को दिल को छू लेने वाले संदेश भेज सकते हैं। आप अपने दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे को बेहद खास बना सकते हैं। 

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024 शायरी (Happy  Friendship Day 2024 Shayari)


दोस्ती वो नाम है जो सुख दुख की कहानी कहलाता है,
दोस्ती वो राज है जो सदा ही मुस्कुराता है,
दोस्ती कोई पल भर की जान पहचान नहीं है,
ये वो वादा है जो उम्र भर साथ निभाता है।

चाँद की दोस्ती, रात से सुबह तक।
सूरज की दोस्ती, दिन से शाम तक।
हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखिरी सांस तक।

एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।

बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।

जिंदगी हर पल खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती कभी इत्तेफाक नहीं होती।

कुछ सालों के बाद न जाने क्या समाँ होगा,
पता नहीं कौन सा दोस्त कहाँ होगा,
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024 कोट्स (Happy  Friendship Day 2024 Quotes)


सबसे अच्छा दोस्त वही है जो आपको मिला मुश्किल से हो और जिसको भूल पाना असंभव हो।

दोस्ती किसी कच्चे धागे की तरह नहीं होती जो टूटकर बिखर जाए, बल्कि ये तो ठोस चट्टान जैसी मजबूत होती है।

जरूरी नहीं कि कम समय देने पर दोस्ती टूट जाती है, यदि ऐसा होता है तो वो दोस्ती नहीं होती।

दोस्त तो वही होता है जो आपके मौन को भी समझकर, आपके साथ हर परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होता है।

एक अच्छा दोस्त मिलना उतना ही कठिन होता है, जितना कि रेगिस्तान में कहीं पानी का मिलना।

रात से सुबह तक होती है चाँद से दोस्ती, सुबह से शाम तक होती है सूरज से दोस्ती, लेकिन हमारी दोस्ती है पहली मुलाकात से आखिरी सास तक।

दिल ख्वाहिशों से हाऊसफुल है,पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,इस दुनिया में हर चीज़ वंडरफुल है,पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से ही तो ब्यूटीफ़ुल है।

दोस्ती कोई शब्द नहीं है जो बोला जा सके, दोस्ती कोई खिलौना नहीं है जिससे खेला जा सके, दोस्ती कोई फूल नहीं जिसे तोड़ा जा सके, दोस्ती कोई कागज नहीं है जिसे पड़ा जा सके।

उस दोस्त को हमेशा संभाल कर रखना जो आपके लिए अपना वक्त निकालते हैं लेकिन उस दोस्त को कभी खोना मत जो आपके लिए अपना वक्त ही नही देखे।

एक अच्छा और सच्चा दोस्त वही होता है जो तुम्हारी खुशी में छुपे तुम्हारे दुख को पहचान लेता है।


हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024 मैसेज (Happy  Friendship Day 2024 Messages)

सच्चे दोस्त मोती की तरह होते हैं, जो हमें कभी खोने नहीं देते। हैप्पी फ्रेंडशिप डे, मेरे प्यारे दोस्त!

दोस्ती का मतलब सिर्फ साथ रहना नहीं होता, बल्कि एक-दूसरे के दिल में हमेशा रहना होता है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

सच्चे दोस्त वही होते हैं जो हर मुश्किल घड़ी में आपके साथ खड़े रहते हैं। हैप्पी फ्रेंडशिप डे, दोस्त!

दोस्ती का रिश्ता सबसे अनमोल होता है। तुम्हारे बिना यह सफर अधूरा होता। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

सच्ची दोस्ती वह है जो दूरी और समय के बावजूद भी मजबूत बनी रहती है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024 इमेज  (Happy  Friendship Day 2024 Images)

Happy Friendship Day 2024

 Friendship Day Hindi Wishes

Friendship Day quotes

Friendship Day shayari

Friendship Day images

Friendship Day messages

Friendship Day whatsapp status

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK