हग डे लव शायरी (Hug Day Love Shayari)
बातों-बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बांहों में सारा जहा भुलाते हो।
मुझे बांहों में बिखर जाने दो
अपनी खुशनुमा सांसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रूकती है
अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो।
रात-दिन तू है मेरी आगोश में,
मैं तेरा साहिल, मेरा दरिया है तू,
तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नही मागते
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस मैं
जी चाहे आज तोड़ दूं, दुनिया की सारी रस्मे
तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूं
बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं।
मन ही मन करती हूं बातें
दिल की हर एक बातें कह जाती हूं
एक बार ले लो बांहों मैं
अब तो सजना यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं।
हग डे रोमांटिक कोट्स (Hug Day Romantic Quotes)
बाहों के दरमियां अब दूरी न रहे
सीने से लगा लो तुम, अब चाहत अधूरी न रहे
कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों के माध्यम से व्यक्त करने के लिए
गले लगाना बेहतर है।
लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो
एक ही तमन्ना एक ही आरजू
बांहों की पनाह में तेरे सारी जिन्दगी गुजर जाए!
कोई कहे इसको जादू की झप्पी
कोई कहे इसको खूब सारा प्यार
मौका ये खूबसूरत है आ गले लग जा मेरे प्यार।
सिर्फ एक बार गले लगाकर,
मेरे दिल की धड़कन सुन फिर
लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे!
हैप्पी हग डे इमेज (Happy Hug Day Images)


