Happy Hug Day Wishes 2024: हग डे पर अपने पार्टनर को दें जादू की झप्पी, ऐसे करें प्यार का इज़हार

11 Feb, 2024
Happy Hug Day Wishes 2024: हग डे पर अपने पार्टनर को दें जादू की झप्पी, ऐसे करें प्यार का इज़हार

Happy Hug Day Wishes 2024: प्यार करने वाले वैलेंटाइन वीक मना रहे हैं। इस वीका का छठा दिन हग डे होता है। आप अपने प्यार करने वाले को गले लगाकर उसे अपने प्यार का एहसास करा सकते हैं। 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल्स कई तरह की योजनाएं बनाते हैं और घूमने जाते हैं। एक-दूसरे को जादू की झप्पी देना सेहत के लिहाज से भी काफी अच्छा माना जाता है। अपने अपनों के लिए इस दिन को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं और उन्हें इस दिन की शुभ कामनाएं दे सकते हैं।

हग डे लव शायरी (Hug Day Love Shayari) 

बातों-बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बांहों में सारा जहा भुलाते हो।
 
मुझे बांहों में बिखर जाने दो
अपनी खुशनुमा सांसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रूकती है
अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो।
 
रात-दिन तू है मेरी आगोश में,
मैं तेरा साहिल, मेरा दरिया है तू,
तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नही मागते
 
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस मैं
जी चाहे आज तोड़ दूं, दुनिया की सारी रस्मे
तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूं
बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं।
 
मन ही मन करती हूं बातें
दिल की हर एक बातें कह जाती हूं
एक बार ले लो बांहों मैं
अब तो सजना यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं।

हग डे रोमांटिक कोट्स (Hug Day Romantic Quotes)

बाहों के दरमियां अब दूरी न रहे
सीने से लगा लो तुम, अब चाहत अधूरी न रहे
 
कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों के माध्यम से व्यक्त करने के लिए
गले लगाना बेहतर है।
 
लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो

एक ही तमन्ना एक ही आरजू
बांहों की पनाह में तेरे सारी जिन्दगी गुजर जाए!

कोई कहे इसको जादू की झप्पी
कोई कहे इसको खूब सारा प्यार
मौका ये खूबसूरत है आ गले लग जा मेरे प्यार।

सिर्फ एक बार गले लगाकर,
मेरे दिल की धड़कन सुन फिर
लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे!

हैप्पी हग डे इमेज (Happy Hug Day Images)

Hug Day

Hug Day

Hug Day

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK