Happy Independence Day 2023 Wishes: 15 अगस्त अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें देशभक्ति संदेश

15 Aug, 2023
Happy Independence Day 2023 Wishes: 15 अगस्त अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें देशभक्ति संदेश

Happy Independence Day 2023 Wishes: आज सारा देश आज़ादी का जश्न मना रहा है, 15 अगस्त भारत के स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है। देशवासियों के लिए यह दिन विशेष महत्व रखता है। आज के दिन आज़ादी के उन सेनानियों को याद किया जाता है जिन्होंने देश को आज़ाद कराने में अपने प्राणों की आहूति दी थी। इस दिन भारत को गुलामी की जंज़ीरों से मुक्ति मिली थी। 15 अगस्त के दिन सारा देश आज़ादी के जश्न में डुबा होता है। घर घर में तिरंगा झंडा लहराया जाता है। आसमान में चारों तरफ पतंगे ही पतंगे दिखाई देती हैं। तो आप भी इस दिल को खास बनाएं। आज़ादी के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं संदेश भेजें।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं।
Happy Independence Day

Independence1.jpg

आओ झुक कर सलाम करे उन्हें,
जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,
जिनका लहू भारत देश के काम आया है
Happy Independence Day 2023

Independence3.jpg


ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
Happy Independence Day

Independence4.jpg


नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
Happy Independence Day

Independence5.jpg
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में मत बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
Happy Independence Day

 Independence.jpg

चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले।
Happy Independence Day

Independence5.jpg

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK