Happy Independence Day 2023 Wishes: आज सारा देश आज़ादी का जश्न मना रहा है, 15 अगस्त भारत के स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है। देशवासियों के लिए यह दिन विशेष महत्व रखता है। आज के दिन आज़ादी के उन सेनानियों को याद किया जाता है जिन्होंने देश को आज़ाद कराने में अपने प्राणों की आहूति दी थी। इस दिन भारत को गुलामी की जंज़ीरों से मुक्ति मिली थी। 15 अगस्त के दिन सारा देश आज़ादी के जश्न में डुबा होता है। घर घर में तिरंगा झंडा लहराया जाता है। आसमान में चारों तरफ पतंगे ही पतंगे दिखाई देती हैं। तो आप भी इस दिल को खास बनाएं। आज़ादी के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं संदेश भेजें।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं।
Happy Independence Day
आओ झुक कर सलाम करे उन्हें,
जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,
जिनका लहू भारत देश के काम आया है
Happy Independence Day 2023
ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
Happy Independence Day
नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
Happy Independence Day
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में मत बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
Happy Independence Day
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले।
Happy Independence Day
Independence Day 2023 Rangoli Designs: इस साल जमकर मनाएं आज़ादी का जश्न, बनाएं ...
Swatantrata Diwas 2023 Rangoli Designs: 15 अगस्त के मौके पर अपने ऑफिस में ...
Independence Day Poems & Shayari: 15 अगस्त 2023 के मौके पर अपने स्कूल, ...
Independence Day Recipes: स्वादिष्ट खाने के साथ मानएं आज़ादी का जश्न, 15 अगस्त ...