Independence Day Recipes: भारत में सभी त्योहार काफी धूमधाम से मनाए जाते हैं। स्वतंत्रता दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है। त्योहारों में स्वादिष्ट खाने का अलग ही अंदाज़ होता है। 15 अगस्त के मौके पर भी आप स्वादिष्ट खाना बना सकते हैं और इस पर्व का मज़ा दुगना कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप क्या खाना बना सकते हैं?
इस 15 अगस्त के अवसर पर आप पुलावा या बिरसानी बना सकते हैं। बिरयानी या पुलाव सभी को पसंद होते है। हरे रंग या केसरिया कलर के लिए आप गाजर, पालक, टमाटर का प्रयोग कर सकते हैं। बिरयानी में इस्तेमाल होने वाले रंग बज़ार में भी आसानी से मिल जाते हैं।
खुशी के मौके पर लड्डू खाने और खिलाने का चलन बहुत पुराना है। आज़ादी के मौके पर तीन रंग के लड्डू बना सकते है। लड्डू किसी भी मिठाई की दुकान से आसानी से मिल जाते हैं। आप इन्हें घर में भी बना सकते हैं। आप घर में नारियल, तिल, मावे, बूंदी या बेसन के लड्डू ट्राई कर सकते हैं।
15 अगस्त के दिन छत पर पतंग उड़ाने के दौरान गर्मी तो लगेगी ही तो आप तीन रंगों वाली ड्रिंक्स भी बना कर तैयार कर सकते हैं। ऑरेंज ड्रिंक्स बच्चों के साथ बड़ों की भी पसंदीदा होती है। केसरिया कलर की ड्रिंक्स के लिए आप आम या संतरे की मदद से कोई जूस बना सकते हो, सफेद कलर की ड्रिंक्स के लिए आप लीची या नींबू का प्रायोग किया जा सकता है और हरे रंग के लिए आम या खसखस के शरबत का प्रयोग किया जा सकता है।
Independence Day 2023 Rangoli Designs: इस साल जमकर मनाएं आज़ादी का जश्न, बनाएं ...
Happy Independence Day 2023 Wishes: 15 अगस्त अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे ...
Swatantrata Diwas 2023 Rangoli Designs: 15 अगस्त के मौके पर अपने ऑफिस में ...
Independence Day Poems & Shayari: 15 अगस्त 2023 के मौके पर अपने स्कूल, ...