Happy Propose Day Wishes 2024: वैलेंटाइन वीक शुरु हो गया है और इस वीक का दूसरा दिन Propose Day होता है। Propose Day 8 फरवरी को मनाया जाता है इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे से प्यार का इज़हार करते हैं, इस दिन को पति-पत्नी और दोस्त भी सेलिब्रेट कर सकते हैं। प्रपोज डे एक ऐसा दिन होता है जब आप अपने दिल की बात अपने चाहने वाले से कह सकते हैं। शायद अन्य दिन आप अपने दिल की बात न कह सकें लेकिन इस दिन आप अपने दिल की बात कह सकते हैं। इस दिन को आप और भी खास बना सकते हैं। आप भी इस दिन को अपने पार्टनर के लिए यादगार बना सकते हैं और उसे इस तरह प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं।
1. अपने अहसास को छूकर मुझे संदल कर दो,
मैं सदियों से अधूरा हूं मुकम्मल कर दो!
2. प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं,
बस तू ही तू है इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं
3. मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है
4. कुछ कहने को दिल करता है,
जिसे कहते हुए डर लगता है,
1. हर घड़ी तेरा दीदार किया करते हैं हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं
2. तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो तेरी मुस्कुराती आंखे कभी नम न हो दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो जब मेरे साथ तुम न हो!
3. मेरी आंखों की गहराई में छिपे प्यार को समझो क्योंकि होंठों से हम कुछ बयां कर नहीं सकते
4. कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा