Happy Ramadan 2025 Wishes: रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने को रहमतों और बरकतों का महीना कहा जाता है। माह-ए-रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है। रमजान के पूरे महीने रोजे रखे जाते हैं और कुरान की तिलावत की जाती है। 1 मार्च से रमजान की शुरुआत हो रही है और 2 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा। माह-ए-रमजान शुरू होते ही लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद भेजते हैं। आप भी इस महीने की शुरुआत अपनों के लिए खास बना सकते हैं इस महीने आप अपनों को रमजान की मुबारक ऐसे कहें।
रमजान मुबारक शायरी (Happy Ramadan Shayari)
चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में,
खुशियों का माहौल है सारे जहान में,
हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है,
ऐसी बरकत छाई है रमजान में!
रमजान मुबारक
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
बस यही दुआ है खुदा से हमारी!
Happy Ramadan
खुशियां नसीब हों, जन्नत नसीब हों,
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो,
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का,
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो!
रमजान मुबारक
चांद ने फिर से रोशनी बिखेरी है,
रहमतों की हवा अब चल पड़ी है...
खुशियां लाए ये पाक महीना,
हर दुआ में अब बरकत पड़ी है।
Happy Ramadan
चांद ने फिर से रोशनी बिखेरी है,
रहमतों की हवा अब चल पड़ी है...
खुशियां लाए ये पाक महीना,
हर दुआ में अब बरकत पड़ी है।
रमजान मुबारक
ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल,
अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी और गुनाहों को मिटाना है,
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है।
रमजान मुबारक
रमजान मुबारक 2025 कोट्स (Happy Ramadan 2025 Quotes)
रोज़ा हमें सब्र और अल्लाह की रहमत पर भरोसा रखना सिखाता है।
रमजान बरकतों और रहमतों का महीना है, इबादत करो और अल्लाह की रहमत पाओ।
इबादत की रोशनी से दिल को रोशन करें, रमजान का महीना नेकियों का खजाना है।
सबर, नमाज और रोज़ा – यही रमजान की पहचान है।
रमजान का महीना खुदा की रहमतों का तोहफा है, इसे दुआओं और इबादतों से सजाएं।
रमजान की हर रात मगफिरत की रात है, दिल से इबादत करो और गुनाहों से तौबा करो।
रमजान सिर्फ भूखे रहने का नाम नहीं, बल्कि अपनी रूह को पाक करने का मौका है।
रमजान मुबारक 2025 मैसेज (Happy Ramadan 2025 Message)
रमजान का पाक महीना आया है, रहमतों और बरकतों की सौगात लाया है। अल्लाह से दुआ है कि आपके सभी रोज़े और दुआएं कबूल हों। रमजान मुबारक!
रमजान का महीना इबादत, रहमत और मगफिरत का है। अल्लाह आपको और आपके परिवार को सेहत, खुशी और बरकत दे। रमजान मुबारक!
सबर और इमान के साथ रोज़ा रखें, नमाज पढ़ें और नेकी करें। अल्लाह की रहमत आप पर बनी रहे। रमजान की दिली मुबारकबाद!
रमजान हमें इबादत, सब्र और भलाई का रास्ता दिखाता है। अल्लाह आपके दिल की हर दुआ को कबूल करे। रमजान मुबारक
अल्लाह की इबादत करें, जरूरतमंदों की मदद करें और दिल से रोज़ा रखें। रमजान मुबारक!
रमजान का चांद मुबारक हो! अल्लाह आपको ढेरों खुशियां और बरकतें दे। आपकी हर दुआ कबूल हो। रमजान मुबारक!
रमजान की रहमतें, बरकतें और खुशियां आप पर बनी रहें। अल्लाह आपको सेहत, तंदुरुस्ती और ढेरों खुशियां दे। रमजान मुबारक!
रमजान मुबारक 2025 इमेज (Happy Ramadan 2025 Images)









