Hardik Pandya Grand Welcome : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद जब भारतीय टीम इंडिया लौटी तो उनका भव्य स्वागत किया गया और मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड निकाली गई थी। इस परेड के दौरान मुंबई की सड़कों पर जनसैलाब देखने को मिला। एक बार फिर ऐसा ही जनसैलाब वडोदरा में देखने को मिला है। दरअसल, भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने गृहनगर वडोदरा पहुंचे हैं, जहां फैंस पहले ही से ही हार्दिक के लिए विक्ट्री मार्च की तैयारी कर रखी थी। भीड़ देख ऐसा लग रहा है कि पूरा शहर ही अपने स्टार खिलाड़ी का स्वागत करने के लिए सड़कों पर उतर आया हो।
विक्ट्री परेड के दौरान हार्दिक ने टीम इंडिया की जर्सी पहन रखी थी। एक तरफ फैंस हार्दिक-हार्दिक के नारे लगा रहे थे तो दूसरी ओर हार्दिक ने हाथ में तिरंगा ले रखा और जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। पांड्या के स्वागत में मुंबई की तरह ओपन बस में विक्ट्री परेड निकाली गई। बताया जा रहा है कि तकरीबन 3.5 लाख लोग पांड्या के स्वागत के लिए पहुंचे थे। 5.5 किलोमीटर तक ओपन बस में पांड्या का वडोदरा के लोगों ने स्वागत किया। इसका वीडियो पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब वायरल हो चुका है। फैंस का वीडियो पर अलग-अलग तरह का रिएक्शन आ रहा है। वीडियो देख आपकी भी मरीन ड्राइव से वानखेड़े वाली विक्ट्री परेड की याद ताजा हो जाएगी।
आपको बता दें कि 4 जुलाई को भारत लौटने के बाद पांड्या मुंबई में ठहरे हुए थे। उन्हें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के सभी फंक्शंस में देखा गया था। इससे जुड़े उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। उन्होंने शादी में जमकर डांस भी किया था। पांड्या अब 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ होने वाली टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।