IPL 2025 : आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ खेलेगी। लेकिन इस मुकाबले में टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनकी जगह कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। सूर्यकुमार पहले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे। इसका ऐलान खुद हार्दिक पांड्या ने 19 मार्च को आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है।
🚨 SURYAKUMAR YADAV AS CAPTAIN 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 19, 2025
- Hardik confirms Surya will lead Mumbai Indians in the first match against Chennai Super Kings 🔵 pic.twitter.com/4pk6xR0hSp
मुंबई इंडियंस के लिए यह एक बड़ा झटका है कि उनके नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसकी वजह है पिछले साल आईपीएल में टीम का धीमा ओवर रेट, जिसके चलते हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है। ऐसे में, सबकी निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि उनकी जगह कौन लेगा। 19 मार्च को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने खुद इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे।
- No Hardik Pandya.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 19, 2025
- No Jasprit Bumrah.
Mumbai Indians will miss 2 big stars against Chennai Super Kings at Chepauk 🔊 pic.twitter.com/uBYcB1npZS
हार्दिक पांड्या के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह भी पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं और इसी वजह से वे सीएसके के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हार्दिक पांड्या ने खुद इस बात की पुष्टि की है। बुमराह को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आखिरी मैच में चोट लगी थी, जिसके चलते वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल पाए थे। और अब, उनकी चोट के कारण वे सीएसके के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पहले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।