High profile Seats in West Bengal : कोरोना महामारी के बीच आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 का नतीजा आने वाला है। पश्चिम बंगाल में किसकी सरकार बनेगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी। इस बार विधानसभा चुनाव में रहे कुल 2,116 प्रत्याशियों अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे राज्य की उन 5 वीआईपी सीट के बारे में जहां के नतीजों पर सबकी नजर रहने वाली है।
राज्य की सबसे अहम सीट नंदीग्राम बन चुकी है। यहां से बीजेपी की तरफ से सुवेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में है। उनके सामने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी है। इस सीट पर दोनों ही पार्टी ने जमकर चुनाव प्रचार किया है। वहीं टॉलीगंज सीट में बीजेपी ने सांसद बाबुल सुप्रियो और टीएमसी के अरुप विश्वा्स को मैदान में उतरा है। तीसरी अहम सीट कृष्णानगर है। यहां से मुकल रॉय और टीएमसी की कौशानी मुखर्जी आमने सामने हैं। चुंचुरा सीट पर बीजेपी ने हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जीको टीएमसी के असित मजूमदार के खिलाफा उतारा है।
कुल सीट- 292
कुल- प्रत्याशी- 2116
कुल मतगणना केंद्र- 108
कुल ऑब्जर्वर-292
256 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की तैनाती
15 राउंड कम से कम