High profile Seats in West Bengal : थोड़ी देर में मतगणना होगी शुरू, इन सीटों पर होगी सबकी नजर – Watch Video

02 May, 2021

 

High profile Seats in West Bengal : कोरोना महामारी के बीच आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 का नतीजा आने वाला है। पश्चिम बंगाल में किसकी सरकार बनेगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी। इस बार विधानसभा चुनाव में रहे कुल 2,116 प्रत्याशियों अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे राज्य की उन 5 वीआईपी सीट के बारे में जहां के नतीजों पर सबकी नजर रहने वाली है।

राज्य की सबसे अहम सीट नंदीग्राम बन चुकी है। यहां से बीजेपी की तरफ से सुवेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में है। उनके सामने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी है। इस सीट पर दोनों ही पार्टी ने जमकर चुनाव प्रचार किया है। वहीं टॉलीगंज सीट में बीजेपी ने सांसद बाबुल सुप्रियो और टीएमसी के अरुप विश्वा्स को मैदान में उतरा है। तीसरी अहम सीट कृष्णानगर है। यहां से मुकल रॉय और टीएमसी की कौशानी मुखर्जी आमने सामने हैं। चुंचुरा सीट पर बीजेपी ने हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जीको टीएमसी के असित मजूमदार के खिलाफा उतारा है।

मतगणना की प्रमुख बातें

कुल सीट- 292

कुल- प्रत्याशी- 2116

कुल मतगणना केंद्र- 108

कुल ऑब्जर्वर-292

256 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की तैनाती

15 राउंड कम से कम

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK