Holi Recipes: होली के नजदीक आते ही हम रंगों के साथ-साथ होली की स्पेशल रेसिपीज (Holi Recipes in Hindi) भी सर्च करना शुरु कर देते हैं। हिन्दू धर्म में सभी त्यौहार का अलग महत्व है। लेकिन होली प्रमुख त्योहारों में से एक है। हर किसी को होली का इंतजार रहता है। रंगों का यह त्योहार पूरे देश में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार को असत्य पर सत्य की जीत के में मनाया जाता है। होली से जुड़ी कई धार्मिक परंपराओं को भी पूरी श्रद्धा के साथ इस दिन पूरा किया जाता है। होली का त्योहार दो दिन मनाया जाता है। पहले दिन होलिका दहन किया जाता है और अगले दिन दुल्हेंडी यानी रंग खेला जाता है।
बता दें होली रंगों के साथ-साथ व्यंजनों का भी त्यौहार है। होली का नाम सुनते ही सबसे पहली डिश जो सबकी जुबां पर आती है वो है गुजिया। हालांकि हर जगह होली के खास मौके पर अलग-अलग व्यंजन बनाए जाते हैं। आज हम इस लेख में जानेंगे कि आप भी होली पर कौन से व्यंजन (Holi Recipes for Kids) बना सकती हैं।
होली पर अगर गुजिया न बने तो होली पूरी ही नहीं होती। गुजिया को बनाना बेहद आसान है। इसको आप घर पर बना सकते हैं। इसमें आप ज्यादा ड्राई फ्रूट डालकर इसे आप बच्चों के लिए और भी पौष्टिक बना सकती हैं।
मैदा – 2 कप (250 ग्राम)
घी – 1/4 कप (60 ग्राम)
मावा – 1/2 कप (125 ग्राम)
सूजी – 1/3 कप (60 ग्राम)
बूरा – 3/4 कप (150 ग्राम)
बादाम – 10 से 12 (बारीक कटे हुए या पिसे हुए)
काजू – 10 से 12 (बारीक कटे हुए)
सूखा नारियल – 1/3 कप (कद्दूकस किया हुआ)
किशमिश – 1 टेबल स्पून
इलायची पावडर- चुटकी भत्र
जायफल – ½ बारीक पिसा हुआ
घी या रिफाइंड- तलने के लिए
गुजिया में जो भी भरना है उसके लिए आप चाहें तो सूजी की जगह पर मावा को मात्रा में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करें और उसमें सूजी को भून लें। जब सूजी भून जाए तो उसमें खोया डालकर भी भून लें।
जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तब इसमें बाकी की साम्रगी जैसे- ड्राई फ्रूट्स, नारियल, इलायची पाउडर आदि मिला लें। गुजिया बनाने के लिए मैदा थोड़ा टाइट ही गूंधें और इसे कम से कम आधे घंटे के लिए ढ़ककर रख दें।
इसके लिए अब गूंधे हुए मैदा की लोई बनाकर गोल पूरी बेलें और उसमें बनाया गया मिश्रण भरें। फिर इसके किनारों को हल्का पानी लगाकर इसको बंद कर दें। आप इसे गुजिया मेकर जो आपको बाजार में आसानी से मिल जाती है उसमें बना सकते हैं।
आखिर में जब आप सारी गुजियाओं को बना लें। तो अब इसे एक साथ तलना शुरु कर दें। अगर आप चाह रही हैं कि ताजा गुजिया को तलें तो हो सकता है कि वह फट जाएं। थोड़ा कड़ा होने के बाद वह तेल में नहीं फटते हैं। इसलिए इसको आखिर में ही तलें। जब यह दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो समझ जाइए कि आपकी गुजिया पक के तैयार हो गई है। याद रहे कि इसको Medium Heat पर ही पकाएं।
फुल क्रीम दूध- 4 कप
सूजी- 1 बड़ा चम्मच
मैदा- 4 बड़े चम्मच
शक्कर या चीनी- 1 बड़ा चम्मच
इलायची पाउडर- 1 चम्मच
मेवे- दो चम्मच
घी- तलने के लिए
चीनी- 1 कप
पानी- 1/2 कप
केसर- 8 से 9 धागे
दूध- एक बड़ा चम्मच
इलायची- 1 चम्मच
पिस्ता- 2 छोटे चम्मच Decoration के लिए
सूजी- 2 कप
दही- 1 कप
नमक- स्वाद अनुसार
अदरक- स्वादानुसार
बेकिंग सोडा- चुटकी भर
तेल- तलने के लिए
काली मिर्च- 1/2 चम्मच
काला नमक- स्वादानुसार भुना हुआ
जीरा पाउडर- स्वादानुसार
मीठी चटनी- 2 चम्मच
इमली की चटनी- 2 चम्मच
हरा धनिया- 2 बड़े चम्मच बारीक कटे हुए
चीनी: 5 कप
बादाम: 1/2 कप से थोड़े ज्यादा (100 ग्राम)
सौंफ: 1/2 कप ( 50 ग्राम)
काली मिर्च: 2 छोटी चम्मच
खसखस: 1/2 कप (50 ग्राम)
खरबूजे के बीज: 1/2 कप (50 ग्राम)
छोटी इलायची: 30-35 (छील लें)
गुलाब जलः 2 टेबल स्पून
Eid 2025: Uttar Pradesh, MP में ईद पर मुसलमानों ने कर दिया बड़ा ...
Eid Ul-Fitr 2025: UP Government Sets Rules to Read Namaz in Public Places, Strict Actions ...
Eid Ul Fitr 2025: Know The Correct Date of Eid in India, Moon Sighting Timing ...
Bihar Tej Pratap : स्टेज से ये क्या बोल गए तेजप्रताप यादव, सोशल ...