विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रविवार को बुल्गारिया से मोरक्को की राजधानी रबात पहुंची। यहां पर उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान सुषमा स्वराज ने पुलवामा को लेकर अपना दुख जाहिर किया। मोरक्को में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, 'यह मोरक्को की मेरी पहली यात्रा है। आमतौर पर जब मैं दौरा करती हूं तो खुश रहती हूं लेकिन यहां मैं भारी मन के साथ आई हूं। मैं 16 फरवरी को भारत से चली और 14 को हमारे 40 जवान पुलवामा में शहीद हो गए थे। सभी राजदूत यह सोच रहे थे कि शायद मैं यात्रा कैंसल कर दूं, मैंने भी सोचा कि मुझे मेरी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए।' सुषमा स्वराज ने आगे कहा, 'जब मैंने यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया तो उन्होंने जो कहा, वह मैं साझा करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि मोरक्को हमेशा हमारे साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। आतंकवाद के खिलाफ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए जाना है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई को देखते हुए वहां जाना चाहिए। मैं उनकी बातों से सहमत थी और यहां आ गई।