Ice for Skin: गर्मी में सबसे ज्यादा लोग स्किन की देखभाल करते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इन दिनों त्वचा से संबंधित कई समस्याएं जैसे त्वचा का टैन होना, रैशेज, घमौरियां, दाने, सनबर्न आदि की समस्याएं सबसे ज्यादा परेशान करती हैं। त्वचा टैन (Skin Tan) हो गई हो या फिर दाने निकल आए हों, किसी भी तरह के क्रीम को अप्लाई करने की बजाय सिर्फ चेहरे पर बर्थ का टुकड़ा लगाएं। फ्रूट स्क्रब, स्किन लोशन से कहीं असरदार होता है बर्फ। जानें, बर्फ का चेहरे पर कैसे इस्तेमाल (Skin Icing benefits) करें, ताकि गर्मी के मौसम में होने वाली त्वचा संबंधित समस्याओं से आप बच सकें। चेहरे पर आइस क्यूब रगड़ने से स्किन के अंदर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। ऐसा होने से चेहरे पर निखार आता है और स्किन की चमक बढ़ती है। बर्फ का टुकड़ा रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ देता है, जिसके बाद शरीर से चेहरे पर अधिक रक्त संचार होना शुरू हो जाता है। यही नहीं, आपके आपके स्किन पोर्स बड़े हैं, तो यह उसे भी छोटा करता है। चेहरे पर बर्फ लगाने से ऑयली स्किन से भी पीछा छुड़ाया जा सकता है। गर्मी में उन्हें अधिक समस्या होती है, जिनकी त्वचा ऑयली या चिपचिपी होती है। पसीना निकलने से समस्या और भी बढ़ जाती है। त्वचा पर धूल-गंदगी चिपकने के कारण मुंहासे हो सकते हैं। बर्फ से चेहरे पर मसाज करें। इससे मुंहासे कम होंगे। बर्फ से मसाज करने पर स्किन के रोमछिद्र सिकुड़ते हैं, जिससे त्वचा में ऑयल की मात्रा कम हो जाती है। बर्फ को चेहरे पर लगाने के काफी फायदे हैं। अगर आपको लगता है कि आपका चेहरे पर भी हर समय कुछ सूजन बनी रहती है तो बर्फ का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। जिन जगहों पर सूजन है, वहां बर्फ को हल्के हाथों से लगाएं। कुछ ही देर में सूजन दूर हो जाएगी। बता दें कि चेहरे पर कभी भी बर्फ के टुकड़े को सीधा न लगाएं। इसे हमेशा एक कॉटन के कपड़े में लपेटकर ही चेहरे पर मसाज करें। इसे स्किन पर हल्के हाथों से गोलाई में मसाज करना चाहिए।