International Masters League : भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 (IML 2025) के फाइनल मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट से भिड़ गए। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली और बीच बचाव के लिए कप्तान और अंपायर्स को आना पड़ा। इंडिया मास्टर्स ने खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर टूर्नामेंट के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया। आईए जानते हैं कि युवराज और टीनो के बीच किस बात को लेकर बहस हुई।
View this post on Instagram
मैच के दौरान युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट के बीच तीखी बहस हो गई। टीनो अपना ओवर खत्म करके मैदान से बाहर जाना चाहते थे, लेकिन युवराज ने अंपायर से बात की, जिससे टीनो को वापस आना पड़ा और वो गुस्सा हो गए। इसके बाद दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की तरफ बढ़े और बहस करने लगे। दोनों एक-दूसरे पर उंगली उठाते हुए और कुछ तीखे शब्द बोलते हुए नजर आए। अंपायरों और वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने बीच बचाव किया। अंबाती रायडू ने युवराज सिंह को शांत किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148/7 रन बनाए, जिसमें लेंडल सिमंस और ड्वेन स्मिथ ने बेहतरीन पारियां खेलीं। विनय कुमार ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल की। तेंदुलकर ने अपनी पुरानी फॉर्म की झलक दिखाते हुए तेज 25 रन बनाए, जबकि रायडू ने 74 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। युवराज ने नाबाद 13 रन बनाए। अंबाती रायडू को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।